Home Astrology Vrishchik Rashifal: 25 मार्च को वृश्चिक राशि वाले 11.15 बजे के बाद...

Vrishchik Rashifal: 25 मार्च को वृश्चिक राशि वाले 11.15 बजे के बाद संभल कर रहें, इन उपायों से खत्म होगी परेशानी

0


Last Updated:

Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशिफल के जातकों के लिए 25 मार्च 2025 का दिन मिला जुला रहेगा. दरभंगा के ज्योतिष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने इस मसले पर विशेष जानकारी दी है.

X

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के लिए 11:15 बजे तक का समय लाभकारी है.
  • 11:15 बजे के बाद रोग, उदासी, और शत्रु वृद्धि की संभावना.
  • हनुमान पूजन और सुंदर कांड का पाठ करें.

दरभंगा:- आज 25 मार्च 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि  25 मार्च 2025 दिन मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए सुबह 11:15 बजे तक का समय लाभ कारक है.

इसके बाद शरीर में रोगों का प्रवेश होना, उदासीन होना, ठंडा बुखार होना, कफ की समस्या, जलाघात, जानवरों का हमला, शत्रु में बढ़ोत्तरी और अंतर घात करने वाले शत्रुओं की अधिकता और दाम्पत्य जीवन में विवाद कारक योग बन रहा है. यह सब अशुभ होते हुए भी सामान्य रूप से सम्मान और पारिवारिक और संतान से सुख की प्राप्ति होगी .

बचाव के लिए करें ये उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ, हनुमत पूजन, हनुमत आराधना, हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करना और रक्त वस्त्र अर्पण करना श्रेष्ठकर होगा. इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. हो सके तो आज के दिन मंगलवार का व्रत भी करें.

नोट:- चिकित्सा, चमत्कार, मान्यताएं, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी और मनोरंजन के लिए हैं. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Bharat.one इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

homeastro

वृश्चिक राशि वाले 11.15 के बाद संभल कर रहें, इन उपायों से खत्म होगी परेशानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-25-march-ka-vrishchik-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-take-special-care-of-health-local18-9123453.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version