Home Dharma Selling women hair is auspicious or inauspicious | महिलाओं का बाल बेचना...

Selling women hair is auspicious or inauspicious | महिलाओं का बाल बेचना शुभ या अशुभ

0


Last Updated:

आपने कई बार गली-मोहल्ले में बाल खरीदने वालों की आवाज सुनी होगी. कई महिलाएं तो अपने बाल बेचती भी हैं, और उनको इससे कोई बर्तन का सामान या रुपया मिलता है. लेकिन क्या महिलाओं का बाल बेचना शुभ माना गया है. आइए ज्योतिष के माध्यम से जानते हैं कि महिलाओं को अपने बाल बेचने चाहिए या नहीं….

ख़बरें फटाफट

महिलाओं के बालों की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. कुछ समय पहले तक जो बाल ₹3000 प्रति किलो बिकते थे, वे अब ₹3500 प्रति किलो तक बिक रहे हैं. आपने भी गली-मोहल्ले में महिलाओं से बाल खरीदते हुए कई लोगों को देखा होगा. लेकिन क्या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं का अपने बाल बेचना शुभ है या फिर बिना जानकारी के बड़ी परेशानी घर बुला रही हैं. अगर आपके घर में भी महिलाएं अपने बालों को बेच रही हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं के बाल बेचने को लेकर एक ज्योतिष ने टिप्पणी की है. आइए जानते हैं वायरल वीडियो में क्या है…

छोटी सी भूल बड़ी परेशानी का कारण
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो गली-मोहल्ले में आते हैं और आपके घर की महिलाओं के बाल खरीदते हैं. बाल खरीदने के बदले वह या तो बर्तन देते हैं या फिर रुपया. वीडियो में बताया जा रहा है कि जब खुशी-खुशी अपने बाल हॉकर को दे देते हैं तो ऐसा करने से सावधान हो जाएं. आपकी यह छोटी सी भूल बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. जिन घर की महिलाएं अपने टूटे हुए बालों को किसी अनजान को दे देती हैं, वे घर बर्बादी के रास्ते पर आगे बढ़ते रहते हैं. ऐसे घर के सदस्यों की तरक्की नहीं होती है और घर में कोई बरकत नहीं होती.

बाल बेचने का नकारात्मक शक्ति से संबंध
वायरल वीडियो में ज्योतिषी कह रहे हैं कि एक महिला की आभाशक्ति की जितनी भी शक्ति होती है, वह बालों में समाहित होती है. चाहें बाल टूटे हों या फिर तोड़े गए हों. जब भी कोई इंसान इन बालों को ले जाता है, वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल कई बार तांत्रिक लोग इन बालों को ले लेते हैं और वह इन पर जादू-टोना करते हैं. जिस मनुष्य के ये टूटे हुए बाल होते हैं, वह उसकी आत्मा के प्रभाव को भी तंत्र विद्या में डालकर तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करते हैं या किसी काम को अंजान देने के लिए क्रियाएं करते रहते हैं. तांत्रिक आपके बालों की वजह से आपकी आभाशक्ति को आमंत्रित करते हैं इसलिए भूलकर भी महिलाएं अपने बाल किसी को ना बचें. क्योंकि आपके बालों के साथ-साथ आपकी पूरी दुनिया जा सकती है.

ज्योतिष में क्या है मान्यता?
शास्त्रीय दृष्टि से बाल शरीर का ऊर्जा-धारण करने वाला अंग माना गया है. यह केवल सौंदर्य ही नहीं बल्कि जीवन-ऊर्जा (प्राण) को भी संजोता है. बालों को चंद्रमा और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना गया है और ये दोनों ग्रह स्त्री के सौभाग्य, स्वास्थ्य, सौंदर्य और सुख का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर आप बाल बेचते हैं तो कुंडली में चंद्रमा और शुक्र ग्रह की स्थिति खराब हो सकती है और इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बालों के अलावा शरीर के किसी भी अंग का व्यापार ज्योतिष में शुभ नहीं बताया गया है. बाल स्त्री-ऊर्जा (शक्ति-तत्त्व) का प्रतीक हैं, उनका बेचना ऊर्जा का एक प्रकार से आदान–प्रदान माना जाता है, जो शास्त्रों के अनुसार शुभ कार्य नहीं है. महिलाओं का बाल बेचना शुक्र, चंद्र और केतु तीनों ग्रहों को प्रभावित कर सकता है.

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

क्या आपके घर की महिलाएं भी बेच रही हैं बाल, हो सकता है बहुत बुरा, रखें ध्यान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version