Weekly Horoscope 22 to 28 December 2025: दिसंबर का अंतिम सप्ताह ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से कई राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है, दरअसल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सूर्य और मंगल ग्रह पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे तो वहीं बुध ग्रह मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे. साथ ही इस सप्ताह धनु राशि में शुक्र, मंगल और सूर्य ग्रह की युति बन रही है, जिससे शुक्रादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग और त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. ग्रहों के गोचर और शुभ योग के प्रभाव से इस सप्ताह मेष, तुला, मीन समेत 6 राशियों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. वहीं मिथुन, वृश्चिक समेत कई राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं दिसंबर का अंतिम सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Mesh Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह मेष राशि वालों के लिए खुशनुमा बना रहेगा. मेष राशि वालों के पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सकता है. लव रिलेशन से जुड़े पहलुओं में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है और आपके रिलेशन मजबूत होते जाएंगे. व्यापारी वर्ग वालों को अपने बिजनेस से अच्छी मात्रा में लाभ की प्राप्ति हो सकती है और आप व्यवसाय को एक बार फिर पटरी पर आते हुए देखेंगे. प्रदूषण और ठंड की वजह से स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी तकलीफ बनी रह सकती है इसलिए सेहत का ध्यान रखें. अचानक धन लाभ की स्थिति सामने आ सकती है और किसी धार्मिक कार्यक्रम में कुछ धन खर्च भी कर सकते हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप कोई बड़ा पारिवारिक निर्णय ले सकते हैं.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Vrishabha Weekly Rashifal)
दिसंबर का यह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए सामान्य बना रहेगा. जीवन में चल रही उलझन में कमी होती नजर आएगी और रुके व अटके कार्यों को गति प्राप्त होगी. कामकाज में भागदौड़ की वजह से कमर दर्द की शिकायत हो सकती है, जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है. अगर ससुराल पक्ष में कोई समस्या चल रही है तो इस सप्ताह वह खत्म हो जाएगी और रिश्ते में मजबूती आएगी. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इस सप्ताह वृषभ राशि वाले विदेश यात्रा की योजना बना सकते हैं. संतान के साथ बढ़िया समय व्यतीत कर सकते हैं और घर के पास किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं. इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों में राहत महसूस कर सकते हैं. व्यावसायिक धन लाभ की प्राप्ति के अच्छे आसार बन सकते हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Mithun Weekly Rashifal)
मिथुन राशि वालों के लिए दिसंबर का अंतिम सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को काम और जिम्मेदारियों में अचानक बड़े बदलाव के कारण कठिनाइयों का अनुभव करना पड़ सकता है. अगर आप बिजनेस से जुड़े हैं तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह आपको किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचना चाहिए. साथ ही किसी भी तरह का धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा आपका धन फंस सकता है. प्रदूषण और ठंड की वजह से अपने साथ-साथ पूरे परिवार की सेहत का ध्यान रखें. मिथुन राशि वाले इस सप्ताह वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, अन्यथा चोट लगने की आशंका रहेगी.
कर्क साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Kark Weekly Rashifal)
दिसंबर के अंतिम सप्ताह कर्क राशि वालों को किसी पुरानी चली आ रही समस्या में राहत मिल सकती है और दोस्तों के साथ न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. इस राशि के छात्रों को सप्ताह की शुरुआत में घर के कामों की वजह से पढ़ाई-लिखाई में व्यवधान आ सकता है लेकिन अंत तक सब सही हो जाएगा. किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद तथा मकान से संबंधित कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी, जिससे आप राहत की सांस लेंगे.कर्क राशि वालों को माता से लाभ तथा सुखों की प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह घर की साज-सज्जा के ऊपर अधिक खर्च कर सकते हैं और घर के लिए किसी प्रकार के सामान की खरीदारी कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह जीवनसाथी से अनबन होने की आशंका बन रही है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Singh Weekly Rashifal)
दिसंबर के अंतिम सप्ताह सिंह राशि वालों को ऊर्जावान महसूस करेंगे और पराक्रम के सहारे सभी कार्यो को पूर्ण करेंगे. अगर परिवार में कोई टेंशन चल रही है तो वह दूर हो जाएगी और इस सप्ताह अचानक धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. आपके अटके हुए धन के मिलने के आसार नजर आ सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. भाई-बहनों का भरपूर सहयोग इस सप्ताह आपको प्राप्त होगा. जो जातक नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनको इस सप्ताह अच्छी नौकरी मिल सकती है. सिंह राशि वालों के सुखों में वृद्धि होगी और रहन-सहन पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं. सिंह राशि वालों के लिए विदेश यात्रा और उससे जुड़े कार्यों में धन लाभ के योग बन रहे हैं. यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए जीवन में आगे बढ़ने के बड़े अवसर लेकर आएगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Kanya Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह धन लाभ के लिहाज से बहुत अच्छा व्यतीत होने वाला है. इस सप्ताह कन्या राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कई कार्यों के द्वारा आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि के जो जातक काफी समय से मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं, उनको इस दिशा में सफलता मिल सकती है. वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा जा सकता है, जीवनसाथी का हर कदम पर साथ मिलेगा और घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी. व्यापारियों को लाभ मिल सकता है और बिजनेस में नए कार्य सम्मिलित कर सकते हैं. हालांकि पढ़ाई कर रहे छात्रों को कुछ परेशानियां मिल सकती हैं, जिसकी वजह से एकाग्रता भंग हो सकती है. कन्या राशि वाले इस सप्ताह फिजूल के खर्चों से दूर रहें क्योंकि कई बड़े खर्चे आने वाले हैं.
तुला साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Tula Weekly Rashifal)
दिसंबर के इस सप्ताह के उत्तर्राद्ध में तुला राशि वाले नौकरी तथा बिजनेस से संबंधित यात्रा पर जा सकते है, जहां आपको कई लाभ भी मिल सकते हैं. पुरानी चल रही कोई बीमारी ठीक होती नजर आएंगी और आरोग्य की प्राप्ति भी होगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रियजन के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा. इस सप्ताह अपने लिए कुछ कपडे तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी पर खर्चा कर सकते है. आपके बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी और कई नई योजनाएं भी बनाएंगे, जिनसे भविष्य में अच्छा लाभ होगा. भाई-बहन और माता-पिता आदि के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव में वृद्धि हो सकती है और जीवनसाथी के साथ किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Vrishchik Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है. वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह ठंड और प्रदूषण से सेहत का ध्यान रखें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने नियोजित कार्यों को पूरा करने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान परिजनों की तरफ से अपेक्षित मदद ना मिलने के कारण थोड़े दुखी हो सकते हैं. अपनी मेहनत का फल ना मिलने के कारण भी आप थोड़े उदास हो सकते हैं. हालांकि वृश्चिक राशि वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, एकाग्रता बनी रहेगी. इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है, जिसकी वजह से आपको भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. इस सप्ताह माता-पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनका साथ आपको ताकत भी देगा.
धनु साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Dhanu Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह धनु राशि वालों के लिए सामान्य बना रहेगा. इस सप्ताह धनु राशि वाले वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. नौकरी करने वालों को इस सप्ताह अधिकारियों और साथ काम करने वालों की वजह से परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इस सप्ताह किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. इस राशि के जातक दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी करेंगे. प्रदूषण और ठंड में अपनी सेहत का ध्यान रखें और गर्म चीजों का सेवन करें. हालांकि, तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच, लव पार्टनर या जीवनसाथी का सहयोग आपको सहारा देगा और किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने में मदद भी मिलेगी.
मकर साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Makar Weekly Rashifal)
दिसंबर के इस सप्ताह मकर राशि वाले नौकरीपेशा जातकों को पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि ये बदलाव आपकी जिंदगी में सकारात्मकता लाएंगे और नई दिशा की तरफ लेकर जाएंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी खास काम को पूरा करने या किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है. लव रिलेशन को लेकर स्थिति अच्छी हो सकती है और जातकों के चल रहे इन रिलेशन को घरवालों की तरफ से विवाह की मंजूरी भी मिल सकती है. इस सप्ताह मकर राशि वालों के लिए धन लाभ की प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और किसी अच्छी जगह निवेश का मौका भी मिल सकता है. संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. धार्मिक कार्य तथा तंत्र मंत्र में झुकाव बढ़ सकता है, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Kumbh Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. कुंभ राशि वाले नौकरी पेशा जातक ऑफिस में किसी भी तरह की पॉलिटिक्स से दूर रहें अन्यथा अधिकारियों की वजह से परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए झूठ का सहारा ना लें, अन्यथा आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है. भावनाओं में बहकर या दबाव में आकर किसी के लिए झूठी गवाही देने की गलती ना करें, अन्यथा आपको लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. किसी करीबी मित्र की मदद से रिश्तेदारों के साथ उत्पन्न गलतफहमियां दूर हो सकती हैं. इस राशि के जो छात्र काफी समय से विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं, उनकी इस सप्ताह मांग पूरी हो सकती है.
मीन साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2025 (Meen Weekly Rashifal)
दिसंबर का अंतिम सप्ताह मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है और कई समस्याओं से आपको राहत भी दिलाएगा. पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है और किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. पुरानी चल रही किसी बीमारी में राहत मिल सकती है, जिससे आपको राहत मिल सकती है. इस सप्ताह आपको जीवन में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने या नियम-कानून तोड़ने से बचना चाहिए, अन्यथा अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य भाग से आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं और एक नई सोच के साथ सभी कार्यों में आगे बढ़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको प्रफेशनल लाइफ में मिलेगा. हालांकि मीन राशि वाले इस सप्ताह लव लाइफ में सावधानी से आगे बढ़ें और जल्दबाजी में कोई भी गलती ना करें, जिससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/weekly-horoscope-22-to-28-december-2025-mesh-tula-meen-mitun-tula-kumbh-will-get-fame-dhan-labh-and-raspect-on-saptahik-rashifal-from-sun-and-mars-transit-and-lakshmi-narayan-yog-ws-kl-9985198.html
