Last Updated:
Exhibitions in Hyderabad : दिवाली से पहले हैदराबाद के बाजारों में रौनक लौट आई है. शहर में जगह-जगह लगने वाले पॉप-अप और प्रदर्शनी मेलों में हर किसी के लिए कुछ खास है-डिजाइनर परिधान, हैंडमेड ज्वैलरी, ऑर्गेनिक उत्पाद और पारंपरिक कलाकृतियां. यह त्योहारी मौसम सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि रचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव बन गया है.
द मेलेंज मार्केट
दिवाली के ठीक पहले का वह जादुई एहसास इस प्रदर्शनी में जिंदा हो उठता है. इसे एक उत्सवी पॉप-अप के रूप में देखें, जहां डिजाइनर साड़ियों से लेकर कलात्मक चॉकलेट, बोहो एक्सेसरीज और लक्जरी स्किनकेयर तक सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. यह 19 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से लेबल्स द पॉप अप स्पेस बंजारा हिल्स पे लगेगा.
लियो लाइफस्टाइल प्रदर्शनी
अगर आप स्वतंत्र ब्रांड्स से किफायती दामों पर खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सही जगह है. फ्लोरी कुर्ता सेट, कढ़ाईदार इंडो-वेस्टर्न जैकेट, मोतियों से जड़े हार और देहाती झुमके यहां की खासियत हैं. साथ ही, घर की सजावट के लिए सिरेमिक प्लांटर्स और कलात्मक चीजें भी मिलेंगी. यह 18 और 19 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से ह्यंदावा निमंत्रन कन्वेंशन, कोमपल्ली लगेगा.
संडे सोल सैंटे
यह हैदराबाद का सबसे जीवंत और रचनात्मक पिस्सू बाजार है, जो पूरे दिन के उत्साह से भरपूर रहता है. यहां भारत भर के 250 से अधिक घरेलू ब्रांड्स ट्रेंडी कपड़े, हैंडमेड ज्वैलरी, अनोखी डेकोर आइटम और ऑर्गेनिक उत्पाद पेश करते हैं. लाइव संगीत और स्वादिष्ट भोजन इसके माहौल को और भी खास बना देते हैं. यह 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से हाइटेक्स मद्हापुर में लगेगा.
पॉपस्टॉप हैदराबाद
यह प्रदर्शनी उन सभी जरूरतों को पूरा करती है, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं था! यहां खास साड़ियां, डिजाइनर वेस्टर्न वियर, बच्चों के कपड़े, खिलौने और स्टेशनरी से लेकर दिवाली गिफ्ट्स के तौर पर प्लांटर्स और हैंडमेड डेकोर तक सब कुछ मिलेगा. यह 18 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से पीबीआर कन्वेंशन नागोले में है.
शिल्परमम
हैदराबाद की सबसे प्रतिष्ठित हथकरघा और शिल्प प्रदर्शनी, शिल्परमम, दिवाली के सीजन में और भी चमक उठती है. यहां आपको हैण्डवॉवन साड़ियां, ट्रेंडी कुर्ता सेट, फ्यूजन वियर, देसी जूतियां और पारंपरिक कलाकृतियां एक साथ मिलेंगी. यह पूरे परिवार के लिए दिवाली शॉपिंग का सबसे भरोसेमंद और समृद्ध अनुभव है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/fashion-5-diwali-exhibitions-in-hyderabad-local18-ws-kl-9739467.html