Last Updated:
Bihar Heritage: यूपी के प्रयागराज की तरह बिहार की विरासत से भी दुनिया अब परिचित होगी. बिहार के पटना और बोधगया में कलाग्राम बनेगा. केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने कलाग्राम स्थापित करने की मंजूरी कुछ महीने प…और पढ़ें
कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलाग्राम केंद्र का होगा निर्माण
यह पहल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है. यह कलाग्राम न केवल कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि कला, संस्कृति और परंपरा के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कलाग्राम के लिए गया जिले के बोधगया अंचल क्षेत्र में मरासा सरोवर होटल जाने वाले रास्ते में चार एकड़ 78 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है. इस जमीन पर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलाग्राम केंद्र का निर्माण कराया जाएगा.
डीएम ने बताया कि कई बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. यह योजनाएं काफी बड़ी और महत्वपूर्ण हैं. इससे गया और बोधगया में विकास की गति को बल मिलेगा. आने वाले समय में टूरिज्म सेक्टर बढ़ेगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. जिले की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ेगी. सभी परियोजनाओं का कनेक्टिविटी के हिसाब से चयन किया गया है.
पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ेगी बिहार की पहचान
डीएम ने बताया कि गया एक पौराणिक धरती रही है. ऐसे में बोधगया में कलाग्राम बनाए जाने से बड़ी सफलता मिलेगी. पौराणिक विरासतों को भी मंच मिल सकेगा. वहीं, कई तरह की कलाओं को एक पड़ाव भी मिलेगा. गया अंतर्राष्ट्रीय स्थली है. यहां पहले से ही विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर और अंतरराष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर है. ऐसे में कलाग्राम बनने से पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को और बड़ी पहचान मिलने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार न सिर्फ कलाग्राम का निर्माण कराएगी, बल्कि इसके रखरखाव एवं सभी तरह के खर्च भी केंद्र ही वहन करेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-kala-gram-will-be-built-in-bodh-gaya-on-5-acres-of-land-cultural-heritage-will-get-international-recognition-local18-ws-bl-9265923.html