Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Holi Celebration: शेखावाटी क्षेत्र की होली अपने चंग नृत्य और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां के पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में चंग नृत्य करते हैं, जिसे देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं. शेखावाटी के चंग न…और पढ़ें
शेखावाटी चंग नृत्य
हाइलाइट्स
- शेखावाटी की होली चंग नृत्य के लिए प्रसिद्ध है.
- फाल्गुन में हर गांव में चंग की धुन सुनाई देती है.
- विदेशी पर्यटक भी चंग नृत्य देखने आते हैं.
सीकर. राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक परंपराओं और कलाओं के लिए पूरे देश में मशहूर है. यहां के लोक कलाकार हर त्योहार पर अपनी कला से लोगों का दिल जीत लेते हैं. होली का त्योहार यहां जिस जोश और उमंग के साथ मनाया जाता है, वह खास पहचान रखता है. फाल्गुन के मस्ती भरे माहौल में यहां के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने लायक होती हैं. शेखावाटी की होली पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. होली से पहले यहां के पुरुष बड़ी-बड़ी टोलियों में चंग नृत्य करते हैं.
पारंपरिक वेशभूषा पहनकर चंग नृत्य
यहां के पुरुष इस नृत्य की प्रस्तुति कई विदेशी कार्यक्रमों में भी दे चुके हैं. फाल्गुन माह में होली के नजदीक आते ही शेखावाटी के हर गांव में चंग की आवाज पर लोग नाचते और स्थानीय गीत गाते हैं. होली के दिन दर्जनों पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धोती, कुर्ता और साफा पहनकर चंग नृत्य करते हैं. चंग की धुन पर सभी पुरुष समूह बनाकर नाचने और गाते हैं. होली पर शेखावाटी की होली और चंग नृत्य देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी आते हैं. शेखावाटी के चंग नृत्य में महिलाएं शामिल नहीं होती हैं.
लोक देवताओं को किया जाता है याद
इस नृत्य में चंग नाम के वाद्ययंत्र के साथ शरीर की गतिविधियां की जाती हैं. चंग नृत्य के साथ-साथ, शेखावाटी में गींदड़ नृत्य भी किया जाता है. यह नृत्य शेखावाटी के अलावा बीकानेर जिले में भी होता है. चंग नृत्य में, चंग पर थाप पड़ते ही लोग झूमने लगते हैं. इसके साथ-साथ लोकगीत भी गाए जाते हैं, जिन्हें ‘धमाल’ कहा जाता है. धमाल में प्रेम का संदेश दिया जाता है. ग्रामीण धमालों में लोक देवताओं को याद किया जाता है.
Sikar,Sikar,Rajasthan
February 24, 2025, 13:08 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-holi-celebration-chang-dance-is-the-pride-of-shekhawati-region-its-tune-is-heard-in-every-house-during-falgun-watch-the-video-local18-ws-b-9019395.html
