Home Travel Mount Abu Development: क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में माउंट आबू...

Mount Abu Development: क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में माउंट आबू का होगा विकास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, शुरू होगी एरो स्पोर्ट्स एक्टीविटी

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Mount Abu Development: राज्य सरकार द्वारा इस बजट में माउंट आबू में शुरू की जा रही इस एक्टिविटी में आसमान से जुड़ी गतिविधियां शामिल है. इनमें पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, बैलूनिंग, ड्रोन उड़ाना और विमानों के म…और पढ़ें

X

माउंट आबू में एरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को लेकर प्रतिक्रिया

हाइलाइट्स

  • माउंट आबू में एरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू होगी.
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग शामिल.
  • माउंट आबू को क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.

सिरोही : राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को इस बार से राज्य बजट में कई सौगातें मिली है, जो माउंट आबू के पर्यटन को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी. माउंट आबू में जल्द ही एरो स्पोटर्स एक्टिविटीज शुरू करने की बजट में घोषणा हुई है. अब तक इन गतिविधियों की माउंट आबू में अनुमति नहीं थी.

शुरू होंगी कई तरह की गतिविधियां
राज्य सरकार द्वारा इस बजट में माउंट आबू में शुरू की जा रही इस एक्टिविटी में आसमान से जुड़ी गतिविधियां शामिल है. इनमें पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, बैलूनिंग, ड्रोन उड़ाना और विमानों के मॉडल उड़ाना जैसी गतिविधियां शामिल है. हालांकि अब तक माउंट आबू में किन गतिविधियों के लिए अनुमति प्रदान की जाती है यह अभी तक तय नहीं हुआ है. लेकिन इन गतिविधियों के शुरू होने से माउंट आबू के पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. लोकल-18 ने माउंट आबू को लेकर हुई बजट घोषणा को लेकर आमजन से बात की, तो उनका कहना था कि माउंट आबू को लेकर इस बार का बजट कुछ खास था.

माउंट आबू के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और माउंट आबू खेल समिति के सदस्य सुरेश थिंगर ने लोकल-बताया कि स्थानीय नेताओं के प्रयासों से राजस्थान के पर्यटक स्थल माउंट आबू के विकास को लेकर जो घोषणाएं हुई है, इससे यहां के रोजगार और विकास में बढ़ोत्तरी होगी. एयरो स्पोटर्स एक्टिविटीज को लेकर की गई घोषणा से इन गतिविधियों को पसंद करने वाले लोग माउंट आबू की तरफ आकर्षित होंगे. इससे देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक यहां आएंगे.

माउंट आबू शहर का होगा विकास
माउंट आबू के स्थानीय युवा और जागरूक नागरिक नरपतदान चारण ने बताया कि माउंट आबू को लेकर इस बार बजट में कई घोषणाएं हुई है. इनमें स्मार्ट सिटी की तर्ज पर क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में माउंट आबू को विकसित करने की घोषणा की गई है. इससे माउंट आबू शहर में स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. माउंट आबू के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड के विकास और गोल्फ कोर्स बनाने की घोषणा माउंट आबू के खिलाडियों को प्रोत्साहित करेगी.

एडवेंचर के शौकीन होंगे आकर्षित
माउंट आबू युट्यूबर और ब्लॉगर राहुल कुमार ने बताया कि युवाओं में एडवेंचर एक्टिविटी को लेकर काफी उत्साह रहता है. वर्तमान में भी कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन माउंट आबू में अब तक एयरो स्पोटर्स से जुड़ी एक्टिविटीज शुरू नहीं हुई थी. बजट में घोषणा के बाद अब इन गतिविधियों को पसंद करने वाले लोग माउंट आबू की तरफ खींचे चले आएंगे.

homelifestyle

माउंट आबू में अब पैराग्लाइडिंग का मजा, एरो स्पोर्ट्स एक्टीविटी की हुई शुरुआत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-aero-sports-activity-will-start-in-mount-abu-mount-abu-will-develop-as-a-clean-and-green-city-local18-9055335.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version