Home Culture Hyderabad: खड़ा दुपट्टा का बढ़ रहा अनोखा क्रेज़, 400 साल पुराना फैशन...

Hyderabad: खड़ा दुपट्टा का बढ़ रहा अनोखा क्रेज़, 400 साल पुराना फैशन क्यों बना दुल्हनों की पहली पसंद, जानें

0


Last Updated:

Hyderabad Dupatta Special: हैदराबादी शादियों में पारंपरिक पहनावे का खास महत्व है. करीब 400 साल पुरानी ‘खड़ा दुपट्टा’ आज भी दुल्हनों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शाही पोशाक की कढ़ाई, भारी ज़री और एतिहासिक चमक आज भी लोगों को आकर्षित करती है, जो परंपरा और खूबसूरती का अनोखा संगम है.

हैदराबादी शादियों की रौनक और निजामी अंदाज़ की बात हो, तो खड़ा दुपट्टा का ज़िक्र ज़रूर आता है. यह 400 साल पुरानी पारंपरिक पोशाक आज भी हैदराबादी दुल्हनों के वार्डरोब की शान बनी हुई है. फैशन के नए ट्रेंड आते-जाते रहते हैं, लेकिन निजामों के ज़माने से चला आ रहा यह स्टाइलआज भी शाही अंदाज़ और एलिगेंस का प्रतीक माना जाता है.

क्या है खड़ा दुपट्टा
यह एक भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा होता है, जिसे दुल्हन अपने सिर पर इस तरह पहनती है कि वह खड़ा नज़र आए. इसे मोगुलई पगड़ी या निजामी स्टाइल भी कहा जाता है, क्योंकि यह निजामों के शासनकाल में शाही परिवारों की दुल्हनों द्वारा पहना जाता था इसमें ज़री, मोती और किनारी की भारी कढ़ाई होती है, जो इसे और भी खास बनाती है.

क्यों आज भी इतना पॉपुलर है?
यह दुपट्टा दुल्हन को रॉयल लुक देता है, जो आम कपड़ों से अलग दिखता है हैदराबादी मुस्लिम और हिंदू दुल्हनें दोनों ही इसे अपनी शादी में पहनती हैं, क्योंकि यह स्थानीय संस्कृति का हिस्सा है आजकल ब्राइडल फैशन में विंटेज और ट्रेडिशनल स्टाइल की डिमांड बढ़ी है, जिससे खड़ा दुपट्टा फिर से ट्रेंड में आया है. साथ ही यह दुपट्टा शादी की तस्वीरों में ग्लैमरस लुक देता है, जिससे दुल्हन की खूबसूरती और निखरती है.

कैसे पहनते हैं खड़ा दुपट्टा?
इसे सिर के पीछे से ऊपर की तरफ उठाकर पिन किया जाता है, ताकि यह क्राउन जैसा दिखे। कुछ दुल्हनें इसे जूड़े के साथ भी स्टाइल करती हैं. इसके साथ हैदराबादी ब्राइडल ज्वेलरी जैसे जड़ाऊ झुमके, चूड़ियां और टीका पहनकर लुक को और भी निखारा जाता है.

कहां मिलता है असली खड़ा दुपट्टा?
लाड बाज़ार हैदराबाद यहां पर मिलने वाले खड़ा दुपट्टे असली ज़री और मोतियों से बने होते हैं. दक्कनी हस्तशिल्प विक्रय केंद्र सरकारी स्टोर पर भी अच्छी क्वालिटी के दुपट्टे मिलते हैं आजकल Manyavar, Utsav Fashion जैसी साइट्स पर भी मॉडर्न वर्जन उपलब्ध हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पहना है
परिणीति चोपड़ा, अंशुला अंबर, और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस ने अपनी फिल्मों या पर्सनल शादियों में इस स्टाइल को रॉक किया है. चाहे शादी का फैशन कितना भी बदल जाए हैदराबादी खड़ा दुपट्टा हमेशा दुल्हनों के दिलों पर राज करेगा यह सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि हैदराबादी तहज़ीब की पहचान है.

कितना खर्च आता है?
₹5,000 से ₹50,000 तक की रेंज में मिलता है, जो कढ़ाई और फैब्रिक पर निर्भर करता है. शाही लुक के लिए हैंडवर्क वाले दुपट्टे सबसे महंगे होते हैं.

homelifestyle

खड़ा दुपट्टा का बढ़ा अनोखा क्रेज़, 400 साल पुराना फैशन बना दुल्हनों की पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/fashion-hyderabad-the-unique-craze-of-khada-dupatta-is-increasing-know-why-this-400-year-old-fashion-has-become-first-choice-of-brides-local18-9417840.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version