Home Travel Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद का नया नज़ारा…नाइट सफारी में मिलेगा अनोखा एहसास,...

Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद का नया नज़ारा…नाइट सफारी में मिलेगा अनोखा एहसास, जंगलों में गूंजेगी दहाड़

0


Last Updated:

Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही नाइट सफारी शुरू होने जा रही है. इस नई सुविधा के तहत लोग रात के अंधेरे में जंगली जानवरों की गतिविधियों को करीब से देख सकेंगे. यह अनुभव रोमांचक और …और पढ़ें

Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद का नया नज़ारा...नाइट सफारी में मिलेगा अनोखा एहसासHyderabad Zoo Park
Zoo Park In Hyderabad: हैदराबाद के नेहरू चिड़ियाघर में अब रात के समय भी सफारी का आनंद लिया जा सकेगा. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने चिड़ियाघरों में नाइट सफारी पर लगी पाबंदी हटा दी है, जिसके बाद हैदराबाद चिड़ियाघर ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि अगले एक साल के भीतर यह सुविधा शुरू हो जाएगी.  इस नाइट सफारी में रात में सक्रिय रहने वाले जानवरों को देखा जा सकेगा. सफारी का समय शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रखा जाएगा.

रात्रि सफारी में ऐसे जानवर शामिल होंगे जो रात में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, जैसे उल्लू, हाइना, लकड़बग्घा, निशाचर और जंगली बिल्लियां, चमगादड़ और अन्य रात में दिखने वाले प्राणी को देखा जा सकता है चिड़ियाघर का रात का नज़ार जो दिन के समय से बिल्कुल अलग होगा और जंगली जानवरों की रात की गतिविधियां देखने का अनोखा मौका मिलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम
इस नाइट लाइफ सफ़ारी में विशेष लो-लाइटिंग की व्यवस्था होगी ताकि जानवरों को परेशानी न हो. गाइड के साथ वाहनों में बैठकर सफारी का आनंद लिया जा सकेगा. जानवरों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाए जाएँगे. नाइट सफारी के लिए अलग से टिकट लगेगा, जिसकी कीमत दिन की सफारी से थोड़ी अधिक हो सकती है. ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

हैदराबाद नेहरू चिड़ियाघर की जानकारी 
यह अदभूत जू पार्क हैदराबाद के बहादुरपुरा में मीर आलम टैंक के पास है इसकी स्थापना 6 अक्टूबर 1963 को हुई थी.  इस पार्क की खासियत यह की यहाँ 2,240 जानवर हैं, जिनमें 55 प्रजातियों के स्तनधारी, 97 प्रजातियों के पक्षी, 38 प्रजातियों के रेप्टिल और 2 प्रजातियों के एंफीबियन शामिल हैं. अब नाइट सफारी की नई सुविधा पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें:
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Hyderabad Zoo Park: हैदराबाद का नया नज़ारा…नाइट सफारी में मिलेगा अनोखा एहसास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-hyderabad-zoo-park-new-view-of-night-safari-will-give-unique-feeling-roar-will-echo-in-jungles-local18-9387927.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version