Home Dharma अचानक सिर में पड़ गए हैं सफेद जूं, नजरअंदाज न करें इसे,...

अचानक सिर में पड़ गए हैं सफेद जूं, नजरअंदाज न करें इसे, ज्योतिष शास्त्र में मिलता है इसका उल्लेख

0


हाइलाइट्स

बालों में पड़ गए हैं सफेद जूं, तो क्या है इसका अर्थ?बालों में सफेद जूं पड़ जाते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है.

White Lice Appearance Auspicious or Inauspicious : कई लोग ठीक तरह से अपने सिर की सफाई नहीं करते, ऐसे में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें जूं होना एक आम समस्या है, खास तौर पर महिलाओं के सिर में गंदगी की वजह से या स्कैल्प की हेल्थ ठीक ना होने की वजह से ऐसा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सफेद जुओं को देखा है, जिसका ज्योतिष शास्त्र में बड़ा महत्व है. यदि आपके बालों में भी पड़ गए हैं सफेद जूं, तो आइए जानते हैं इसका अर्थ क्या है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. जीवन में आ सकती है खुशखबरी
यदि आप अपने बालों की साफ सफाई का ख्याल रखती हैं और बावजूद इसके आपके बालों में सफेद जूं पड़ जाते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सफेद जुएं आपके ​जीवन में आने वाली किसी खुशखबरी की ओर इशारा करते हैं.

2. परेशानियां हो सकती है जल्द खत्म
यदि आपके बालों में सफेद जूं पड़ गए हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जुएं आपके जीवन में आने वाली या रहने वाली परेशानियों के जल्द खत्म होने का संकेत देते हैं. इसके अलावा यह किसी अच्छी खबर का इशारा भी है.

3. मन की इच्छा हो सकती है पूरी
यदि आपने खुद ने अपने सिर में सफेद जुएं देखे हैं तो यह एक शुभ संकेत हैं. यह बताते हैं कि आपके मन में कोई इच्छा है जिसे आप लंबे समय से पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह इच्छा जल्द पूरी हो सकती है.

4. गर्भवती महिला के लिए संदेश
यदि किसी गर्भवती महिला के सिर में सफेद जुएं हो जाते हैं तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह जुएं उसे संकेत देते हैं कि वह एक स्वस्थ और सुंदर बच्चे को जन्म देने वाली है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version