Home Food रांची की इन 4 गलियों में मिलते सस्ते नाश्ते, महज ₹1 पीस...

रांची की इन 4 गलियों में मिलते सस्ते नाश्ते, महज ₹1 पीस खाएं पूड़ी, पराठा-डोसा सहित इतना कुछ उपलब्ध – Jharkhand News

0


Last Updated:

Taste of Ranchi: रांची की 4 गलियां सस्ता और स्वादिष्ट नाश्ता-भोजन के लिए फेमस है. यही कारण है कि यहां खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. कहीं आज भी महज 1 रुपये पीस पूड़ी उपलब्ध है. इसके अलावा आपको पराठे, डोसा सहित कई डिश किफायदी दरों पर मिल जाएंगी.

यह स्थान साउथ से लेकर नॉर्दर्न तक हर तरह का खाना उपलब्ध कराता है. यहां की सबसे बड़ी खासियत है इसका किफायती होना. मात्र ₹1-2 में गरमागरम पूड़ी और ₹5 में पूड़ी-सब्जी मिल जाती है. इसी वजह से यह जगह मजदूर वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है.

सबसे पहले बात करते हैं कचहरी रोड की. जहां लाइन से 10 से 15 खाने के ठेले लगे हैं. यहां का स्वाद इतना अच्छा है कि अच्छे-अच्छे लोग लाइन लगाकर खाते हैं. इन ठेलों पर खासतौर पर इडली और डोसा मिलता है. जिसमें ₹30 में एक नंबर मसाला डोसा उपलब्ध है.

यहां ₹15 में प्लेन डोसा और अनलिमिटेड चटनी मिलती है. इसके अलावा यहां मॉर्निंग और लंच थाली का विकल्प भी है, जो मात्र ₹50 में उपलब्ध है. इसके बाद आप रांची के अरगोड़ा चौक से अशोकनगर जाने वाले रोड पर ऐसे ही सस्ते और स्वादिष्ट विकल्प खोज सकते हैं.

इस सड़क पर भी काफी बजट में खाना उपलब्ध है. यहां इडली, डोसा के साथ-साथ ₹10 प्रति पीस के हिसाब से आलू या गोभी के पराठे भी मिलते हैं. इन पराठों का स्वाद इतना अच्छा है कि दो तरह की चटनी के साथ खाने पर आपको घर की याद आ जाएगी.

रांची के बिरसा चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड पर से अधिक ठेले मिलते हैं. यहां साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन तक, सब कुछ उपलब्ध है. अगर आपका रोटी या पराठे खाने का मन है, तो यहां रोटी मात्र में मिल जाती है और रोटी में ही आपका पेट भर जाएगा.

इस जगह पर आपके पास खाने के कई विकल्प रहते हैं. जैसे पनीर की सब्जी, मिक्स सब्जी या साधारण आलू पूरी. यही कारण है कि हर वर्ग के लोग यहां के खाने का स्वाद लेते हैं, क्योंकि इनका अद्वितीय स्वाद आपको कहीं और आसानी से नहीं मिलेगा.

इसके बाद रांची के किशोरगंज चौक के पास लाइन से समोसे, कचौड़ी और पूरी की 45 दुकानें मिलती हैं. यहां का स्वाद इतना ज़बरदस्त है कि लोग कढ़ाई के सामने खड़े होकर गरमागरम समोसे और पूरी निकलने का इंतज़ार करते हैं.

यहाँ समोसे का दाम ₹6 और पूरी का दाम ₹5 होता है, जिसके साथ आलू की सब्ज़ी और चटनी मिलती है. इसका लाजवाब स्वाद ऐसा है कि मजदूर वर्ग से लेकर मर्सिडीज़ से उतरने वाले लोग भी सिर्फ यहां का समोसा खाने आते हैं. यह नाश्ते का लुत्फ़ उठाने के लिए बेहतरीन जगह है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रांची की इन 4 गलियों में मिलते सस्ते नाश्ते, महज ₹1 पीस खाएं पूड़ी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-4-streets-famous-for-cheap-breakfast-in-ranchi-know-their-name-local18-ws-kl-9835553.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version