Home Dharma अनोखा मंदिर! यहां छत डालने पर आ जाता है संकट, खुले आसमान...

अनोखा मंदिर! यहां छत डालने पर आ जाता है संकट, खुले आसमान के नीचे है शिवलिंग

0


महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बहुत से मंदिर हैं. इन मंदिरों की अपनी अलग-अलग कहानी और इतिहास है. ऐसा ही एक मंदिर महाराजगंज जिले के हरखोड़ा में स्थित है. पूरे क्षेत्र में इस मंदिर की लोकप्रियता है और दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की एक हैरान कर देने वाली बात है कि इस प्राचीन मंदिर में आज तक छत नहीं लग पायी है. ऐसा नहीं है कि किसी ने छत लगवाने की कोशिश न कि हो. बहुत बार लोगों ने इस मंदिर के छत को बनवाने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. आज के समय में भी मुख्य मंदिर में कोई छत नहीं लगी है, बल्कि खुले आसमान के नीचे शिवलिंग विराजमान है.

मंदिर का छत लगवाने की कई कोशिश हुई नाकाम

इस मंदिर के बारे में ऐसी कहानियां प्रचलित है कि बहुत लोगों ने इस मंदिर की छत को बनवाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. जब भी लोगों ने इस मंदिर के छत के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की, तो किसी न किसी वजह से इसमें व्यवधान उत्पन्न हो गया. जिसकी वजह से इसके निर्माण की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई. इस मंदिर की खास बात है कि इसकी स्थापना नहीं हुई है बल्कि ऐसी मान्यता है कि इस जगह से शिवलिंग जमीन से निकला था और वही पर यह मंदिर स्थित है. एक बड़े परिसर में फैले इस मंदिर में लोग धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ के लिए आते हैं. लोग ऐसा मानते हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

सावन महीने में श्रद्धालुओं की लगती है भीड़

महाराजगंज जिले के हरखोड़ा शिव मंदिर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ होती है. सावन के पूरे महीने यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रहती है. पूरे सावन भर यहां मेले का आयोजन भी होता है. जिसमें आसपास के लोग यहां इकठ्ठा होते हैं. अपनी अलग इतिहास और खास मान्यताओं की वजह से प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का हरखोड़ा मंदिर एक श्रद्धा का बड़ा केंद्र है. सावन के महीने में इस मंदिर में रुद्राभिषेक का अनुष्ठान होता रहता है. इसके अलावा समय-समय पर दूसरे धार्मिक अनुष्ठान भी होते रहते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version