Home Dharma अन्नकूट महोत्सव में महालक्ष्मी मंदिर जगमगाया, भक्तों ने किए अलौकिक दर्शन और...

अन्नकूट महोत्सव में महालक्ष्मी मंदिर जगमगाया, भक्तों ने किए अलौकिक दर्शन और मांगी सुख-समृद्धि

0


Last Updated:

Udaipur Annakut Festival: उदयपुर के माता महालक्ष्मी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया. भक्तों ने पारंपरिक परिधानों में पूजा की और अन्नकूट झांकी के दर्शन कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की. प्रसाद वितरण और भक्ति संगीत के साथ दीपोत्सव का समापन हुआ.

उदयपुर. माता महालक्ष्मी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया. पांच दिवसीय दीपोत्सव के समापन पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था. सुबह से ही भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में गोवर्धन पूजा करती हुई नजर आईं.मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्ति का माहौल देखने को मिला.खेखरे के दिन तड़के 4 बजे से ही विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई थी.

भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर खेखरे के दर्शन किए. सुबह के समय मंदिर में भजन-कीर्तन गूंजते रहे. इसके बाद अन्नकूट की तैयारियों के चलते कुछ समय के लिए दर्शन बंद कर दिए गए. दोपहर बाद जब मंदिर के पट पुनः खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ पहले से ही बाहर इंतजार कर रही थी. शाम करीब 5:30 बजे अन्नकूट आरती के साथ मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए.

श्रद्धालुओं ने मांगी सुख-समृद्धि की दुआ

जैसे ही माता महालक्ष्मी के समक्ष अन्नकूट झांकी के दर्शन प्रारंभ हुए, भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई. विविध प्रकार के पकवानों से सजा अन्नकूट न केवल भोग के रूप में माता को अर्पित किया गया बल्कि उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मिठाइयों, फल, सब्जियों और अनाज से सजाई गई यह झांकी देखने में अत्यंत आकर्षक लग रही थी. मंदिर परिसर में हर ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंज रहे थे. आरती के दौरान पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया. श्रद्धालु हाथ जोड़कर माता महालक्ष्मी से घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आए.

प्रसाद का भी किया गया वितरण

अन्नकूट महोत्सव के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया. इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से विशेष सुरक्षा और व्यवस्था की गई थी. स्वयंसेवकों ने भक्तों को दर्शन में सहयोग किया. मंदिर के बाहर भी दीपों की सजावट और भक्ति संगीत की मधुर धुनें वातावरण को और भी पवित्र बना रही थी. दीपोत्सव के समापन के साथ ही अन्नकूट की झांकी ने भक्ति और आनंद का ऐसा संगम प्रस्तुत किया, जिसने हर भक्त के मन में दिव्यता का भाव जगा दिया. श्रद्धालुओं ने इसे दीपावली पर्व का सबसे सुंदर और भावनात्मक क्षण बताया.

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दीपोत्सव के समापन पर सजी अन्नकूट की झांकी, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version