Home Dharma अब मनपसंद की जीवनसाथी पाने की इच्छा हो जाएगी पूरी, ये है...

अब मनपसंद की जीवनसाथी पाने की इच्छा हो जाएगी पूरी, ये है सबसे अचूक उपाय, दूर हो जाएगा आपका अकेलापन

0



हरिद्वार: हिंदू कैलेंडर के पौष मास के बाद बंद पड़े सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. इस माह मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस माह शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश या कोई बड़े धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं तो उनका दोष लगता है. कहते हैं कि इस माह में सूर्य कमजोर होते हैं और सूर्य के कमजोर होने पर जो विवाह संस्कार, नामकरण संस्कार आदि मांगलिक कार्य किए जाते हैं. वह कुछ दिन तक ही चलते हैं. कुछ दिन बाद लड़ाई झगड़ा, विवाद आदि होने से संबंध टूट जाते हैं.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष मास के बाद माघ मास का आरंभ 14 जनवरी 2025 से होगा. हिंदू धर्म में शादी विवाह के मुहूर्त शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है. सभी अपना जीवन साथी मन के अनुकूल सुंदर, सुशील, योग्य और गुणवान चाहते हैं. शास्त्रों और धर्म ग्रंथो में मनचाही पत्नी प्राप्त करने के उपाय बताए गए हैं, जिनको शास्त्र विधि से करने पर विशेष लाभ मिलता है.

जानें मनचाही पत्नी प्राप्त करने के उपाय

हरिद्वार के विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one की टीम को शास्त्रों में बताई गई मनचाही पत्नी प्राप्त करने के उपाय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पौष मास के बाद माघ मास आ जाएगा. माघ मास में बंद पड़े सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. 14 जनवरी से माघ मास शुरू हो जाएगा. ऐसे में सभी चाहते हैं कि उन्हें सुंदर, सुशील, गुणवान, योग्य और अपने मन के अनुकूल जीवन संगिनी मिले.

शास्त्रों में मनचाही जीवन साथी प्राप्त करने के लिए मार्कंडेय पुराण से दुर्गा सप्तशती के धार्मिक ग्रंथ स्तोत्रावली में एक खास मंत्र बताया गया है, जिसका जाप नित्य प्रति पवित्र होकर विधि विधान से करने पर मन के अनुकूल जीवन संगिनी प्राप्त होती है.

धार्मिक ग्रंथ मार्कंडेय पुराण में है जानकारी

यह मंत्र हिंदू धार्मिक ग्रंथ मार्कंडेय पुराण के दुर्गा सप्तशती के अर्गला स्तोत्र की 24वीं पंक्ति का 31 हजार बार जाप करने या किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य से कराने पर मन के अनुकूल योग्य, गुणवान, सुशील, सुंदर जीवन संगिनी प्राप्त होती है. इस मंत्र का जाप अपने घर के देवालय या किसी सिद्ध पीठ स्थल पर करने से शुभ फल प्राप्त होता है. इस मंत्र का जाप करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करती हैं और जीवन में चल रही सभी आर्थिक, वैवाहिक समस्याएं खत्म कर देती हैं.

मंत्रपत्नीं मनोरमां देही मनोवृत्तानुसारिणीम् । तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम् …! 

Note: इस मंत्र के बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version