Home Dharma अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार, 5 साल से मस्जिद का नक्शा खटाई...

अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार, 5 साल से मस्जिद का नक्शा खटाई में पड़ा, आखिर क्यों, जानें इस रिपोर्ट में

0



अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 5 साल लगभग पूरे हो चुके हैं. जहां एक तरफ प्रभु राम का मंदिर साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनायान था, तो इस दौरान मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन भी मस्जिद निर्माण के लिए दी थी. आखिर मंदिर तो एक तरफ बनकर तैयार हो रहा है, लेकिन मस्जिद का क्या हाल है. चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.

मस्जिद का नहीं पास हुआ नक्शा

दरअसल, राम जन्मभूमि से लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित धनीपुर है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया था, लेकिन अभी तक धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा पास नहीं हो पाया है. तकनीकी खामियों के चलते अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास नहीं किया है.

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने अभी तक कई विभागों से एनओसी तक प्राप्त नहीं किया है. केवल तहसील से एनओसी प्राप्त हुई है. साथ ही प्राधिकरण ने लैंड यूज को चेंज कर दिया है. अभी तक विकास प्राधिकरण को अग्नि शमन विभाग, एयरपोर्ट व सिंचाई विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं हुई है.

जमीन न नहीं पास हुआ है नक्शा

वहीं, फाउंडेशन ने अभी तक विकास शुल्क और भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क भी जमा नहीं हुआ है. जमीन के स्वाएल टेस्ट भी नहीं कराए गए हैं और ना ही किसी आईआईटी प्रोफेसर से जमीन का परीक्षण कराया गया है. इन सभी तकनीकी खामियों के चलते धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा पिछले 5 साल से पास नहीं हो रहा है.

इन सभी तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन को एक पत्र भी लिखा है, लेकिन फाउंडेशन इस पत्र को लेकर कोई रिस्पांस नहीं कर रहा है. जिसको लेकर धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा भी खटाई में पड़ गया है.

मस्जिद निर्माण को लेकर हो रही है चर्चा

धन्नीपुर मस्जिद को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक जब नक्शा ही नहीं पास हुआ है, तो कैसे निर्माण शुरू होगा. राम मंदिर बाबरी मस्जिद पर 2019 में ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार चुका है. भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है, लेकिन धन्नीपुर मस्जिद की जमीन क्रिकेट का मैदान और जानवरों का चारागाह बनकर रह गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version