Home Dharma अश्विन पूर्णिमा पर मिलेगी सौगात, अच्छे स्वास्थ्य और लव मैरिज के लिए...

अश्विन पूर्णिमा पर मिलेगी सौगात, अच्छे स्वास्थ्य और लव मैरिज के लिए करें 3 सरल उपाय, धन-धान्य में भी होगी वृद्धि!

0


हाइलाइट्स

इस साल अश्विन माह की पूर्णिमा 16 अक्टूबर, दिन बुधवार की है.इस दिन दान-पुण्य का खास महत्व है.

Ashwin Purninma 2024 Upay : हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही खास माना गया है, लेकिन अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि का महत्व बड़ा बताया गया है. यह दिन बेहद ही खास माना गया है और इसे अश्विन पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखने के साथ ही दान-पुण्य भी किया जाता है. इस साल यह तिथि 16 अक्टूबर, दिन बुधवार की है.भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार यदि इस दिन कुछ आसान उपाय किए जाएं तो घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. कौन से हैं वे उपाय? आइए जानते हैं.

1. अच्छे स्वास्थ्य के लिए करें ये उपाय
अश्विन पूर्णिमा के दिन आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की वस्तु और कंबल का दान करें. ऐसा करने से आप बीमार नहीं पड़ते और अगर बीमार हैं तो धीरे-धीरे आपकी सेहत में सुधार होने लगता है.

2. धन लाभ के लिए करें ये उपाय
यदि आप चाहते हैं कि आपके पास कभी धन की कमी ना रहे तो आप अश्विन पूर्णिमा के दिन रात जागरण करें. इस दौरान आप मां लक्ष्मी की उपासना करें. साथ ही हो सके तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. नारद पुराण के अनुसार, अश्विन पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. ऐसे में जब आप मां लक्ष्मी की आराधना इस रात करते हैं तो वे आपसे प्रसन्न होती हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाती हैं.

3. लव मैरिज के लिए करें ये उपाय
यदि आप अपनी इच्छा और मन पसंद यानी कि लव मैरिज करना चाहते हैं और उसमें किसी प्रकार की रुकावट या वाधा आ रही हैं तो आप अश्विन पूर्णिमा की रात चंद्रमा की पूजा-अर्चना करें. इससे आपको मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 18:17 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version