Chhath Puja Geet: देशभर में छठ पूजा के पर्व को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. पहला दिन छठ पूजा में नहाय खाय कहलाता है. इस उत्सव के दौरान बेहद खास रौनक देखने को मिलती है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें है. अगर आप भी छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते हैं, तो आप इस सुपर हिट पूजा सॉन्ग सुन सकते हैं. इसे भोजपुरी गायक पवन सिंह ने गाया है.