Maa Kali Temple Madhubani: बिहार के मधुबनी जिला स्थित बेनीपट्टी प्रखंड के त्योंथ गांव के गढ़ में बेहद शक्तिशाली महाकाली मंदिर है. इस मंदिर में सालोभर श्मशान घाट की लकड़ियों से ही हवन होता है. तंत्र साधक माध्वाचार्य कौल ने मां काली की प्रतिमा को स्थापित किया था. 25 वर्ष पूर्व इस को भव्य आकार दिया गया. गांव के युवा श्मशान घाट से लकड़ी चुनकर लाते हैं और ग्रामीण मंदिर की जिम्मेदारी संभालते हैं.