विक्रमपुर के ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने Bharat.one को बताया कि नवरात्र में 9 दिन मां जयमंगला अपने शक्तिपीठ से 15 किलोमीटर दूर विक्रमपुर गांव में निवास करते हैं. ऐसा मानिए कि जैसे मां की पोस्टिंग इस गांव में हुई हो. गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि तकरीबन सवा सौ साल पहले जय मंगलागढ़ में पहले बलि देने को लेकर पहसारा और बिक्रमपुर गांव में ठन गई थी.