Home Dharma इस बेटे ने स्थापित किया कीर्तिमान! बिना रुके..बिना थके महाकुंभ में 1008...

इस बेटे ने स्थापित किया कीर्तिमान! बिना रुके..बिना थके महाकुंभ में 1008 डुबकी लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

मधुबनी जिले के ढंगा हरिपुर के रहने वाले योग गुरु रवि झा ने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने 144 साल बाद लगे इस पवित्र प्रयागराज महाकुंभ संगम में महान धार्मिक कार्य किया है. जिससे आज समस्त मिथिला…और पढ़ें

X

योग गुरु रवि झा ने संगम में 1008 डुबकियां लगाईं

हाइलाइट्स

  • योगगुरु रवि झा ने प्रयागराज महाकुंभ में 1008 डुबकी लगाई.
  • रवि झा ने 1 घंटे 51 मिनट में 1008 डुबकी लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
  • रवि झा की उपलब्धि ने भारतीय योग और सनातन परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाई.

मधुबनी.  प्रयागराज में महाकुंभ चल और इस वक्त भारत देश ही नहीं विदेशों से भी लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों के लिए बहुत सारी व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के योगगुरु रवी झा की मिथिलांचल में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने एक घंटे 51 मिनट में संगम त्रिवेणी में 1008 डुबकियां लगाई हैं. जिसकी चर्चा ना सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. कई लोग धर्मात्मा कह रहे हैं तो कई लोग मिथिला के होने पर गर्व कर रहे हैं. हालांकि, ये उनके योग का असर है कि उन्होंने 1008 डुबकियां एक साथ बिना रुके और थके लगाई हैं.

जहां वह डुबकी लगा रहे हैं, वहां उनके पीछे हमारा तिरंगा लहराते हुए दो युवक भी मौजूद हैं और कुछ लोग समय देखकर वीडियो बनाने में जुट है. उन्होंने मात्र 1 घंटे 51 मिनट में 1008 डुबकी लगाकर अद्वितीय साधना और आस्था का परिचय दिया. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल आध्यात्मिक जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि भारतीय योग और सनातन परंपरा की महिमा को वैश्विक स्तर पर उजागर किया है.

यह भी पढ़ें- Blinkit और Zepto को टक्कर देने आया ‘JHATPAT’, 15-30 मिनट में घर पहुंचेगा सामान, 2 युवाओं ने खड़ी कर दी कंपनी

योग और ध्यान की शक्ति को वैश्विक स्तर पहचान दिलाने की कोशिश
योगाचार्य रवि झा इससे पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. विशेष रूप से, उन्होंने दुबई के इंडिया क्लब में 24 घंटे जल में रहकर योग करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. बता दें कि उनकी जल साधना और योग की यह उपलब्धि उन्हें विश्व मंच पर एक अलग पहचान दिलाती है. उनकी इस सराहनीय उपलब्धि ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को और भी विशेष बना दिया है. योगाचार्य रवि झा की साधना भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान की शक्ति को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया है.

homedharm

इस बेटे ने स्थापित किया कीर्तिमान! महाकुंभ में 1008 डुबकी लगाकर बनाया रिकॉर्ड

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version