Dharma इस माता के दर्शन करने के बाद मकान बनाने का सपना होता है पूरा, जानें मान्यता By bharat - January 3, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बीकानेर से करीब 28 किलोमीटर दूर देशनोक गांव से पहले हाइवे किनारे बना कांकड़ माता के मंदिर है. मान्यता है कि अगर किसी के घर नहीं बन रहा है. वो एक बार यहां दर्शन करके पत्थरों से मंदिर के बाहर मकान बना दे.कुछ समय में उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है.