Last Updated:
Haridwar: इस राशि के जीवन में आने वाली ये दो तारीखें बेहद खास होंगी. इन दो दिनों पर कुछ ऐसे योग बनेंगे कि लगभग 60 घंटों के लिए इनका गोल्डन पीरियड चलेगा. ये जो चाहेंगे मिलेगा और इस योग में ये राजा जैसा जीवन जिएं…और पढ़ें
कर्क राशि का होगा भाग्योदय
हाइलाइट्स
- कर्क राशि के लिए 29 मार्च और 25 अप्रैल खास होंगे.
- कर्क राशि के जातकों को मिलेगा राजा जैसा जीवन.
- सूर्य, चंद्रमा, राहु, बुध और शुक्र की युति से बनेगा पंचग्रही योग.
हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नवग्रह का व्यक्ति के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ते हैं. सभी ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल बदलने से कभी-कभी ऐसा समय भी आता है जो राशियों का भाग्योदय करता है. 14 मार्च को ग्रहों के स्वामी सूर्य देव गुरु की मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसका सभी 12 राशियों के जातकों पर अच्छा और बुरा प्रभाव होगा.
इस राशि के लिए बेहद शुभ
मीन राशि में सूर्य ग्रह के जाने से चतुर्ग्रही योग बनेगा और जब-जब चंद्रमा मीन राशि में आएगा तो पंचग्रही योग बनेगा. चंद्रमा की कर्क राशि से यह चतुर्ग्रही और पंचग्रही योग भाग्य स्थान पर बनेगा. कर्क राशि के लिए यह योग बेहद ही शुभ होगा जो कई साल बाद बन रहा है.
इस योग से मिल रहा है लाभ
इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि मीन राशि में सूर्य ग्रह के प्रवेश करने पर चतुर्ग्रही योग बनेगा. मीन राशि में सूर्य ग्रह बुध, शुक्र और राहु के एक साथ युति करेंगे और कर्क राशि से यह युति भाग्य स्थान पर होने से जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. वही चंद्रमा भी मीन राशि में जब-जब प्रवेश करेंगे तब वहां पंचग्रही योग बनेगा जिसका सबसे अधिक लाभ चंद्रमा की कर्क राशि को होगा.
ये दिन होंगे खास
वे आगे बताते है कि कर्क राशि के लिए 29 मार्च 2025 की सुबह से अगले लगभग 55-60 घंटे और 25 अप्रैल की सुबह से अगले 55-60 घंटे बेहद ही लाभ देने वाले रहेंगे. इस पंचग्रही योग का कर्क राशि के जातकों पर राजा के जैसा प्रभाव पड़ेगा यानि कर्क राशि के जातक इस दौरान राजा जैसा जीवन जिएंगे. जो भी कर्क राशि के जातक चाहेंगे वह उन्हें मिलेगा क्योंकि सुख स्थान के स्वामी शुक्र ग्रह की युति सूर्य, चंद्रमा, राहु और बुध ग्रह के साथ मीन राशि में होगी. ऐसा समय कई सौ वर्षों में एक बार आता है जो 29 मार्च और 25 अप्रैल को आएगा.
Hardwar,Uttarakhand
March 13, 2025, 07:36 IST
इस राशि के जातकों का आने वाला है गोल्डन टाइम, पूरे होंगे सभी रुके काम!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.