Home Dharma कब समाप्त होगा खरमास? इस दिन से बजेगी शादी की शहनाई, यहां...

कब समाप्त होगा खरमास? इस दिन से बजेगी शादी की शहनाई, यहां जानें मांगलिक कार्य के शुभ मुहूर्त

0


Last Updated:

Kharmas End Date : खरमास समाप्त होने के बाद विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. जल्द ही खरमास समाप्त होने वाला है. इसके बाद सभी शुभ काम शुरू हो जाएंगे.

X

जानिए कब होगा खरमास खत्म 

हाइलाइट्स

  • खरमास 13 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
  • 14 अप्रैल से विवाह और मांगलिक कार्य शुरू होंगे.
  • अप्रैल, मई, जून में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं.

उज्जैन. हिन्दू धर्म मे खरमास की अवधि बहुत ही अशुभ मानी जाती है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य की मनाही होती है. बता दे कि सूर्य देव के 14 मार्च की सुबह कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास प्रारंभ हो गया है. खरमास लगते ही लगभग एक माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया है. ऐसे में शहनाई की शोर भी थम गया है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते है खरमास कब खत्म होगा. और विवाह व मांगलिक कार्य कबसे शुरू होंगे.

कब खत्म होगा खरमास? 
खरमास पूरे एक महीने तक रहता है. इस साल खरमास 14 मार्च 2025 से शुरू हुआ था और 13 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगा. इस दिन सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही 14 अप्रैल से पुनः सभी तरह के मांगलिक व शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे.

क्यों वर्जित है खरमास में शुभ कार्य?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दौरान सूर्य देव की ऊर्जा और तेज कमजोर हो जाता है.सूर्य को शुभ कार्यों का कारक माना जाता है, लेकिन जब उनकी शक्ति क्षीण हो जाती है, तो इस समय किए गए मांगलिक कार्यों का पूरा फल नहीं मिलता. इसी कारण से इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य करने की मनाही होती है.

जानिए कब है विवाह के शुभ मुहूर्त ?
अप्रैल – 14 अप्रैल से फिर से शादी विवाह की शुरुआत होने वाली है वहीं अप्रैल के महीने में शादी विवाह के लिए 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 अप्रैल.

मई – मई के महीने में शादी विवाह के लिए शुभ तिथि इस प्रकार रहने वाला है.01मई, 05मई,06 मई,08 मई, 10मई, 14मई, 15मई, 16मई, 17मई, 18मई, 22मई ,23मई, 24मई, 27मई, 28 मई.

जून – जून के महीने में शादी विवाह के लिए शुभ तिथि इस प्रकार रहने वाला है.02जून, 04 जून, 05 जून, 07 जून, 08जून.जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर यह 4 महीने विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहने वाला

homedharm

कब समाप्त होगा खरमास? इस दिन से बजेगी शादी की शहनाई, यहां जानें शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version