Home Dharma क्या हज यात्रा पर जाना हर मुसलमान के लिए जरूरी है? जानें...

क्या हज यात्रा पर जाना हर मुसलमान के लिए जरूरी है? जानें इस्लाम में इसका महत्व

0


Last Updated:

Hajj Yatra Ka Mahatv: हज इस्लाम के पाँच फ़र्ज़ों में से एक है और हर मुसलमान के लिए ज़रूरी माना जाता है. हज के दौरान मुसलमान बराबरी और भाईचारे का पैगाम देते हैं. इस साल 1.75 लाख भारतीय मुसलमान हज पर जाएंगे.

X

हज क्यों है हर मुसलमान के लिए ज़रूरी? जाने इस्लाम मे इसका महत्व 

हाइलाइट्स

  • हज इस्लाम के पाँच फ़र्ज़ों में से एक है.
  • हर साल लाखों मुसलमान मक्का जाते हैं.
  • हज बराबरी और भाईचारे का पैगाम देता है.

वसीम अहमद /अलीगढ़. हर साल लाखों मुसलमान मक्का की ओर रवाना होते हैं, जहां वो अल्लाह के घर यानी काबा का तवाफ करते हैं. इस सफर को हज कहा जाता है. हज इस्लाम के पाँच फ़र्ज़ों में से एक है, और यह हर मुसलमान के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है.हज वही मुसलमान करता है जो इसके लिए माली और शारीरिक तौर पर तैयार होता है. कुरआन शरीफ में भी साफ तौर पर लिखा है कि जो अल्लाह के घर तक पहुँचने की ताक़त रखे, उस पर हज करना फर्ज़ है.

अलीगढ़ के हज ट्रेनर मोहम्मद शमशाद खान का कहना है कि हज करना सिर्फ एक इबादत नहीं, बल्कि अल्लाह के करीब होने का ज़रिया है. यह एक ऐसा सफर है जिसमें इंसान अपने गुनाहों की माफ़ी माँगता है, सब्र सीखता है और अल्लाह की रहमत की तलाश करता है. मोहम्मद शमशाद खान ने बताया कि हज के दौरान लाखों लोग एक जैसे कपड़े पहनते हैं, एक जैसे काम करते हैं, और किसी में कोई फर्क नहीं होता – न अमीर, न ग़रीब. इससे बराबरी और भाईचारे का पैगाम मिलता है.

मोहम्मद शमशाद खाना कहते हैँ कि जब मैंने पहली बार काबा देखा, तो मेरी आँखों से आँसू बह निकले. उस सफर ने मेरी ज़िन्दगी बदल दी. अब मैं और ज्यादा नेक काम करने की कोशिश करता हूँ. और अपने आप को अल्लाह के करीब मानता हूँ. उन्होंने बताया कि हज के दौरान कई अहम काम किए जाते हैं, जैसे मिना में क़याम, अराफात में दुआएं, मुझदलिफ़ा में रात बिताना और क़ुरबानी देना. यह सब हज़रत इब्राहीम और उनके बेटे हज़रत इस्माईल की कुर्बानी की याद दिलाता है.

शमशाद खान ने कहा कि भारत सरकार हर साल हाजियों के लिए ख़ास इंतज़ाम करती है। इस साल लगभग 1.75 लाख भारतीय मुसलमान हज पर जाने वाले हैं. हज मुसलमान की ज़िन्दगी का सबसे अहम सफर होता है. यह एक ऐसा मौका होता है जब इंसान अल्लाह से सीधे जुड़ता है और अपनी गलतियों पर तौबा करता है. इसलिए हज हर मुसलमान के लिए ज़रूरी है. यह उसे उसकी असल पहचान, उसकी बंदगी और उसकी रूहानी सफाई की तरफ ले जाता है.

homedharm

क्या हज यात्रा पर जाना हर मुसलमान के लिए जरूरी है? जानें इस्लाम में इसका महत्व

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version