Dharma क्यों मनाया जाता है भाई दूज? यमराज से क्या है इसका संबंध,जानिए इस दिन का महत्व By bharat - October 31, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें भाई की लंबी उम्र और खुशियों की कामना की जाती है. यमराज और यमुना की कथा से जुड़े इस पर्व में बहन द्वारा भाई का तिलक, आरती और यम दीप जलाने की रस्में निभाई जाती हैं.