Home Dharma गंगा की तरह पवित्र है इस तालाब का पानी, नहाने से ठीक...

गंगा की तरह पवित्र है इस तालाब का पानी, नहाने से ठीक हो जाते हैं कई रोग, जानें रहस्य!

0


Last Updated:

Miracle Pond : इसे ‘तरिया देवी’ के नाम से पुकारते हैं और मानते हैं कि इसमें सात देवियों का वास है.मान्यता है कि इस तालाब का पानी गंगा के समान पवित्र है और इसमें औषधीय गुण मौजूद हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस त…और पढ़ें

X

Image 

हाइलाइट्स

  • तरिया देवी तालाब का पानी गंगा के समान पवित्र माना जाता है
  • तालाब में स्नान से त्वचा रोग और बीमारियां ठीक होती हैं
  • ग्रामीणों की अटूट आस्था और संरक्षण से तालाब सुरक्षित है

कोरबा : आधुनिकता की चकाचौंध में तालाबों का अस्तित्व खतरे में है, अतिक्रमण के चलते जल के प्रमुख स्रोत विलुप्ति की कगार पर हैं. लेकिन कोरबा जिले के पटियापाली गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के एक पुराने तालाब को सहेज कर रखा है. यह तालाब न केवल जल का स्रोत है, बल्कि ग्रामीणों की अटूट आस्था का केंद्र भी है.

ग्रामीण इसे ‘तरिया देवी’ के नाम से पुकारते हैं और मानते हैं कि इसमें सात देवियों का वास है. मान्यता है कि इस तालाब का पानी गंगा के समान पवित्र है और इसमें औषधीय गुण मौजूद हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में स्नान करने से त्वचा रोग और कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

यह तालाब लगभग 100 से 120 साल पुराना है और इसे ‘बड़ा तालाब’ के नाम से जाना जाता है. पुराने समय में यह तालाब आसपास के कई गांवों के लिए ना सिर्फ निस्तारी, बल्कि पीने के पानी का भी एकमात्र स्रोत था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब का पानी किसी औषधि से कम नहीं था. इसमें नहाने से त्वचा संबंधी रोग गायब हो जाते थे और पीने से कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती थीं. इस तालाब का चमत्कार आज भी कायम है. लोग बताते हैं कि तालाब के पानी को बोतल में डालकर कई सालों तक रखने पर भी इसकी मिठास कम नहीं होती.

हालांकि, अब घर-घर नल और बोर स्थापित होने की वजह से पहले की तरह इस बड़े तालाब का इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन आज भी जब कोई बीमार होता है, तो उसे इस चमत्कारिक तालाब का पानी पिलाया जाता है और लोगों का मानना है कि इससे वह व्यक्ति ठीक हो जाता है.यही कारण है कि पुरानी और नई पीढ़ी, दोनों ही इस तालाब को पूजते हैं और इसका सम्मान करते हैं.

इस तालाब के प्रति ग्रामीणों की अटूट आस्था और इसे सहेजने के प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि पारंपरिक ज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से हम न केवल अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं, बल्कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन भी जी सकते हैं. यह तालाब आज भी कोरबा जिले के लोगों के लिए आस्था और उम्मीद का प्रतीक बना हुआ है.

homedharm

गंगा की तरह पवित्र है इस तालाब का पानी, नहाने से ठीक हो जाते हैं कई रोग…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version