Agency:Bharat.one Uttarakhand
Last Updated:
Haridwar: कल यानी 4 फरवरी को गुरु बृहस्पति, वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. किसी भी ग्रह का गोचर सभी राशियों पर प्रभाव डालता है. इस गोचर से इन चार राशियों को बहुत फायदा होगा, खासकर संतान संबंधी सुख मिलेगा.
वृषभ राशि में गुरु बृहस्पति होंगे मार्गी
हाइलाइट्स
- 4 फरवरी को गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में मार्गी होंगे.
- वृषभ, कन्या, मकर और वृश्चिक राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
- गर्भधारण, संतान सुख और धन प्राप्ति में लाभ होगा.
हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी नौ ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है या मार्गी-वक्री अवस्था में रहकर गोचर करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि में मार्गी या वक्री अवस्था में रहकर गोचर करता है तो इसका सभी राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है.
गुरु बृहस्पति बदलेंगे चाल
9 अक्टूबर 2024 से गुरु बृहस्पति वृष राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं लेकिन 4 फरवरी की दोपहर को गुरु बृहस्पति ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. 4 फरवरी को गुरु ग्रह वृषभ राशि में मार्गी होकर गोचर करेंगे जिसका सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में गुरु बृहस्पति को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, संतान संबंधी सुख, गर्भ धारण करने, शुभ धार्मिक कार्य और धन आदि का कारक माना जाता है.
इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक असर
हिंदू धर्म में गुरु ग्रह को सबसे मजबूत और शक्तिशाली ग्रह बताया गया है. गुरु बृहस्पति ग्रह के मार्गी होकर गोचर करने से कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे जातकों के जीवन में बहुत से अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होकर गोचर करने से किन राशियों पर अच्छा प्रभाव होगा इसकी जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते है कि 4 फरवरी 2025 की दोपहर 03:09 पर गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में मार्गी होकर गोचर करेंगे. गुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में मार्गी होने से चार राशियों वृषभ, कन्या, मकर और वृश्चिक राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
वृषभ राशि: गुरु बृहस्पति ग्रह वृषभ राशि में 4 फरवरी की दोपहर 03:09 पर मार्गी होकर गोचर करेंगे. गुरु बृहस्पति की सीधी चाल का अच्छा प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पर पड़ेगा. इस दौरान जिन महिलाओं को गर्भ धारण करने में समस्याएं आ रही थी या मांगलिक कार्यों में अड़चनें आ रही थी उनको गर्भ धारण करने का योग बनेगा और घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा. इस दौरान करियर में पदोन्नति, विदेश जाने का योग, धन की प्राप्ति, संतान संबंधी सुख सभी मिलेंगे. जातकों को विवाह संबंधी कार्यों में लाभ मिलेगा.
कन्या राशि: गुरु बृहस्पति ग्रह की सीधी चाल का सकारात्मक प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर होगा. 4 फरवरी से कन्या राशि के जातकों के रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. गुरु बृहस्पति की सीधी चाल के गोचर से कन्या राशि के पंचम स्थान पर होने से विवाह संबंधी सभी अटकलें खत्म होंगी. गर्भ धारण करने में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी.
नौकरी छूटने से आ रही समस्याएं खत्म होंगी और संतान संबंधी सुख आदि सभी में सकारात्मक फल मिलेगा. कन्या राशि के जातकों के धन संबंधी रुके हुए सभी काम पूरे होंगे जिससे जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.
मकर राशि: गुरु बृहस्पति की वृषभ राशि में सीधी चाल से मकर राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इस दौरान मकर राशि की जिन महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्याएं आ रही थी उनके गर्भधारण करने का योग बनेगा. मकर राशि के जातकों को इस दौरान संतान संबंधी सुख प्राप्त होने के योग भी बनेंगे साथ ही उधार दिया हुआ पैसा और सरकारी कार्यों की बाधा से छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक राशि: गुरु बृहस्पति की मार्गी चाल का प्रभाव वृश्चिक राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. गुरु बृहस्पति 4 फरवरी की दोपहर 3:09 पर वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे जिसका वृश्चिक राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव होगा. वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान आकस्मिक धन संबंधी लाभ होगा. घर या परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा साथ ही जिन जातकों के विवाह होने में बाधा आ रही थी वह भी खत्म होगी.
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए गुरु बृहस्पति की मार्गी चाल सबसे अधिक लाभदायक रहेगी. महिलाओं को संतान संबंधी सुख, धन की प्राप्ति, रुका हुआ पैसा वापस आना, नौकरी में प्रमोशन होना आदि सभी का लाभ मिलेगा.
Hardwar,Uttarakhand
February 03, 2025, 14:39 IST
गुरु बदलने जा रहे हैं चाल, ये 4 राशियां हो जाएंगी मालामाल, होगा शुभ ही शुभ!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.