Home Dharma गोल्ड के आभूषण खोना क्या सच में होता है अशुभ? जीवन पर...

गोल्ड के आभूषण खोना क्या सच में होता है अशुभ? जीवन पर क्या होगा प्रभाव, जानिए क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र

0


Gold Ghumna Shubh ya Ashubh: हिंदू धर्म में सोने यानी गोल्ड को बहुत पवित्र धातु माना जाता है. वहीं सोना देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में भी पूजा जाता है. इस कारण विशेष अवसरों जैसे अक्षय तृतीया, धनतेरस और दिवाली पर सोने की खरीदारी व उसकी पूजा को शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना बृहस्पति ग्रह से संबंधित है, जो समृद्धि, सुख, और वैभव का प्रतीक है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति का सोना खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इसे बहुत अशुभ संकेत माना जाता है.

कई बार इस बारे में हमने अपने बड़े बुजुर्गों से सुना भी है कि सोना खो जाना अच्छा नहीं माना जाता है. क्योंकि यह बृहस्पति ग्रह की कमजोरी को दर्शाता है. इसके परिणामस्वरूप घर में अशांति बढ़ सकती है और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि सोने का मिलना भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह किसी अन्य व्यक्ति के दुर्भाग्य से जुड़ा हो सकता है और इसे अपनाने से नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि अगर आपका भी सोने का कोई आभूषण चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए.

बृहस्पति ग्रह की शांति करवाएं
अगर सोना खो जाए या चोरी हो जाए, तो सबसे पहले बृहस्पति ग्रह की शांति करवानी चाहिए. इसके अलावा गुरुवार के दिन पीले वस्त्र, चने की दाल या अन्य शुभ वस्तु दान करना चाहिए. साथ ही, देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से इस नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: कम आमदनी में भी बन सकते हैं धनवान! बस जीवन में उतारने होंगे आचार्य चाणक्य के 5 अमूल्य नियम

सोना खोना क्यों अशुभ माना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का सोना खो जाता है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने और माता लक्ष्मी की कृपा में कमी के संकेत की ओर इशारा करता है. यह ना सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि धन संबंधित समस्याओं का भी संकेत देता है. सोने का खोना वित्तीय अस्थिरता का कारण बन सकता है और जीवन में आर्थिक कठिनाइयों को जन्म दे सकता है. इसलिए इसे अशुभ माना जाता है और हमें इस दौरान कुछ विशेष उपाय करने के लिए कहा जाता है.

गुरु ग्रह की अशुभता का संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना गुरु ग्रह से जुड़ा होता है. अगर सोना खो जाता है, तो यह गुरु के अशुभ प्रभाव को प्रकट करता है. इसके परिणामस्वरूप व्यक्ति को धन हानि, मान-सम्मान में कमी, और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आपके घर परिवार में बार-बार सोना गुम हो रहा है तो इसके लिए आपको जल्द से जल्द उपाय करना चाहिए क्योंकि यह आपके पारिवारिक अशांति और रिश्तों में तनाव का संकेत भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Vishnu Puran: दान-पुण्य नहीं बल्कि यहां सबसे ज्यादा पैसा खर्च करेंगे कलयुगी लोग, सच हुई विष्णु पुराण की भविष्यवाणी

सोना खोने के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय:

– गुरु ग्रह को करें मजबूत
प्रतिदिन “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें और गुरुवार को भगवान विष्णु की विशेष पूजा करें.

– दान करें
अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को पीले रंग के कपड़े, हल्दी, केले, चने की दाल आदि गुरु ग्रह से संबंधित वस्तुओं को दान करना चाहिए. आपके लिए लाभप्रद साबित होगा.

– पीला पुखराज धारण करें
अगर आपका गोल्ड बार-बार गुम हो जाता है तो आपको अपना गुरु ग्रह प्रसन्न करने के लिए वह उसे मजबूत करने के लिए गुरुवार को सोने की अंगूठी में पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version