Home Lifestyle Health गैस, जलन और पेट दर्द से छुटकारा चाहते हैं? काली मिर्च-अजवाइन का...

गैस, जलन और पेट दर्द से छुटकारा चाहते हैं? काली मिर्च-अजवाइन का ये नुस्खा करें ट्राई, मिनटों में देगा राहत

0


Last Updated:

Gas and Heartburn Home Remedies: पेट में गैस, जलन और भारीपन से राहत के लिए काली मिर्च और अजवाइन का सरल घरेलू नुस्खा कारगर माना जाता है. यह मिश्रण पाचन शक्ति को सक्रिय करता है और मिनटों में आराम देता है.आयुर्वेद में भी इसे अग्नि बढ़ाने और वात दोष को संतुलित करने वाला माना गया है. हालांकि लगातार समस्या रहने पर डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है.

पेट में गैस, जलन और भारीपन अक्सर हमारी दिनचर्या को प्रभावित कर देते हैं. बदलती दिनचर्या, गलत खानपान और तनावभरी लाइफस्टाइल में यह समस्या आम हो गई है. खास बात यह है कि कई बार दवाइयों की बजाय रसोई में मौजूद कुछ सामग्री ही त्वरित राहत देने में मदद करती हैं. काली मिर्च और अजवाइन का मिश्रण ऐसा ही एक आसान घरेलू उपाय है, जो मिनटों में आराम दिलाने का दावा करता है.

काली मिर्च पाचन तंत्र को सक्रिय करने और गैस बनने की प्रक्रिया को रोकने के लिए जानी जाती है. दूसरी ओर अजवाइन लंबे समय से पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज में उपयोग होती रही है. दोनों को मिलाकर लिया जाए तो ये पेट की गैस, भारीपन और जलन जैसे लक्षणों को कम करने में जल्दी असर दिखाती है. विशेषज्ञ भी इसे सुरक्षित और प्रभावी घरेलू तरीका मानते हैं, बशर्ते इसे सीमित मात्रा में लिया जाए.

इसके उपयोग की विधि बेहद सरल है. रोजमर्रा की रसोई में उपलब्ध काली मिर्च और अजवाइन को बराबर मात्रा में लेकर थोड़ा सा कूट लें. इसके बाद चुटकीभर मिश्रण को सामान्य पानी के साथ निगल लें. पानी इसे आसानी से पेट तक पहुंचाने में मदद करता है और मिश्रण कुछ ही मिनटों में पाचन क्रिया को सक्रिय कर राहत देने लगता है. खासतौर पर खाना खाने के बाद पेट में भारीपन या जलन महसूस होने पर यह नुस्खा कारगर माना जाता है.

आयुर्वेद में भी काली मिर्च और अजवाइन दोनों को अग्नि दीपक और वात दोष नियंत्रित करने वाली सामग्री बताया गया है. काली मिर्च शरीर में गर्माहट लाकर पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करती है, जबकि अजवाइन गैस को बाहर निकालने और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करने में सहायता करती है. यही वजह है कि दोनों का संयोजन पेट की गड़बड़ियों में त्वरित राहत देता है.

विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर पेट दर्द लगातार बना रहे या गैस की समस्या बार-बार हो रही हो तो डॉक्टर से जांच जरूर करवानी चाहिए. घरेलू उपाय सामान्य असहजता में राहत देते हैं, लेकिन यदि समस्या किसी और कारण से हो रही हो तो उपचार अलग हो सकता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाएं और अत्यधिक गर्म प्रकृति वाले लोग इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें.

दैनिक जीवन में इन आसान टिप्स को अपनाकर पेट संबंधी परेशानियों से काफी हद तक बचा जा सकता है. नियमित रूप से हल्का और संतुलित भोजन, समय पर खाना, पानी की पर्याप्त मात्रा और फास्ट फूड से दूरी ऐसी आदतें हैं जो गैस और एसिडिटी को दूर रखने में अहम भूमिका निभाती हैं. जरूरत पड़ने पर काली मिर्च और अजवाइन का यह छोटा-सा घरेलू उपाय मिनटों में राहत दे सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पेट में है जलन या सूजन? रसोई का यह चुटकीभर मिश्रण तुरंत करेगा काम, जानें तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedy-for-gas-acidity-black-pepper-ajwain-mixture-for-instant-relief-local18-9857518.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version