Home Dharma घर से लेकर जर्सी तक…! धोनी के 7 नंबर के पीछे छुपा...

घर से लेकर जर्सी तक…! धोनी के 7 नंबर के पीछे छुपा है एक बड़ा रहस्य! ज्योतिषीय से जानें MS के सफलता का राज

0


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Numerology: महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट 7 नंबर का राज अब खुल गया है. धोनी जर्सी से लेकर घर तक हर जगह सात नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे का राज कोई नहीं जानता है, तो चलिए ज्योतिषीय से इसका राज जान…और पढ़ें

X

तो खुल गया धोनी के फेवरेट 7 नंबर का राज इसलिए जर्सी से लेकर घर का नंबर रखा है, क

हाइलाइट्स

  • धोनी हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
  • 7 नंबर का संबंध केतु से है, जो धोनी के लिए लकी है।
  • केतु के प्रभाव से धोनी को सफलता मिलती है।

रांची. आपने हमेशा देखा होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. साथ ही, उनके हरमू वाले घर को भी उन्होंने 7 नंबर के साथ एक खूबसूरत लुक दिया है. ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि धोनी हर जगह 7 नंबर का इस्तेमाल क्यों करते हैं।.दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में 7 नंबर का बहुत महत्व है.

रांची के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि 7 नंबर का सीधा संबंध केतु से है. न्यूमैरोलॉजी में 7 नंबर केतु को दर्शाता है और केतु एक बहुत ही शक्तिशाली ग्रह है. अगर केतु चाहे तो जीवन में ऐसे चमत्कार कर सकता है कि सामने वाला समझ नहीं पाएगा कि हो क्या रहा है.

सात नंबर का महत्व
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि 7 नंबर का केतु से संबंध है और केतु एकांत में रहने वाला ग्रह है. आपने देखा होगा कि धोनी भी बहुत अधिक बात नहीं करते और अधिकतर शांत रहते हैं. यह केतु का ही प्रभाव है, जिससे लगता है कि उनका केतु मजबूत है. उनका मूल्यांकन और भाग्यांक भी 7 है.

जब आपका केतु मजबूत होता है, तो यह नंबर आपके लिए लकी होता है. इस वजह से आप कहीं भी इस नंबर का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको निश्चित ही चमत्कार देखने को मिलेगा. आपने देखा होगा कि धोनी ने कई सीरीज और ट्रॉफी जीती हैं. ऐसा नहीं है कि दूसरे खिलाड़ियों ने मेहनत नहीं की, लेकिन धोनी का नाम हमेशा सबसे अधिक रहा. लोग उन्हें किस्मत का धनी भी मानते हैं.

सात नंबर का अधिक इस्तेमाल
धोनी के लिए 7 नंबर काफी लकी है और उनका केतु बहुत स्ट्रॉन्ग है. इस वजह से केतु उन्हें हर दिशा से सफलता दिलाता है. केतु का काम होता है अचानक से कुछ चमत्कार कर देना और वह भी बड़ा वाला, जिससे आप देश-विदेश में फेमस हो जाएं. धोनी का केतु मजबूत है, यही कारण है कि वह 7 नंबर का लगातार इस्तेमाल करते हैं और उन्हें सफलता भी मिलती है.

हालांकि, यह सबके लिए नहीं होता. हर किसी की कुंडली के अनुसार किसी का केतु खराब भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप 7 नंबर का अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सफलता भी मिल सकती है. इसलिए ज्योतिष आचार्य या न्यूमैरोलॉजी से परामर्श लेकर ही किसी भी नंबर का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसका उल्टा प्रभाव भी हो सकता है.

homedharm

घर से लेकर जर्सी तक…! धोनी के 7 नंबर के पीछे छुपा है एक बड़ा रहस्य

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version