Home Dharma navratri laung ke totke try these five clove remedies or upay Before...

navratri laung ke totke try these five clove remedies or upay Before Navratri ends | नवरात्रि खत्म होने से पहले जरूर कर लें लौंग के चमत्कारी टोटके, मां की कृपा से जो चाहोगे वो पाओगे

0


Last Updated:

Navratri Laung Tone Totke: नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की उपासना और विशेष साधना का समय है. तंत्र शास्त्र में बताया गया है कि लौंग को मां दुर्गा का प्रिय माना जाता है और इसके उपाय जीवन की कई परेशानियों को दूर करते हैं. अगर नवरात्रि खत्म होने से पहले लौंग के ये उपाय किए जाएं तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले लौंग के इन टोटकों के बारे में…

Navratri Laung Ke Totke In Hindi : नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. माता रानी की पूजा में लौंग (Clove) का प्रयोग किया जाता है और लौंग मां दुर्गा का प्रिय भी माना जाता है. तंत्र शास्त्र में लौंग का महत्व बताते बताते कुछ चमत्कारी टोटके भी बताए गए हैं. इन टोटकों व उपाय के करने से माता रानी की हमेशा कृपा बनी रहेगी और आपके अधूरे कार्य व सपने सभी एक एक करके पूरे होते जाएंगे. अगर आप इन टोटकों को नवरात्रि खत्म होने से पहले कर लेते हैं तो ये आपकी किस्मत बदल सकते हैं और घर में धन-दौलत के साथ सुख-शांति का वास भी होगा. आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले लौंग के टोटके…

इस उपाय से सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि की महासप्तमी, महाअष्टमी या महानवमी तिथि की रात मां दुर्गा के सामने घी के दीपक में दो लौंग डालकर जलाएं. इस उपाय से धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं और नौकरी व कारोबार में सफलता मिलती है. साथ ही इन तिथियों पर मेन गेट पर दीपक जलाकर 2 लौंग डाल दें, ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

इस उपाय से होगा धन लाभ
धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए आप एक पीला कपड़ा लें और उसमें लौंग का जोड़ा, 5 हरी इलायची और 5 सुपारी रखकर पोटली बना लें. इस पोटली को महासप्तमी, महाअष्टमी या महानवमी तिथि को माता के सामने रख दें और माता के साथ इसकी भी पूजा अर्चना करें. इसके बाद दशहरा वाले दिन पोटली को धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और हर कार्य में तरक्की मिलती है.

इस उपाय से ग्रह दोष होंगे शांत
घर के किसी सदस्य को अगर बुरी नजर लग गई है तो तो आप एक लौंग को काले कपड़े में बाधकर नजर लगे व्यक्ति के पास रख दें. ऐसा करने से मां सभी बुरी नजर को दूर करती है और आसपास एक शक्तिशाली ऊर्जा बनाकर रखती है. साथ ही नवरात्रि के दौरान हर दिन मां दुर्गा को लौंग और गुड़ का भोग लगाएं. इससे ग्रह दोष शांत होते हैं और पारिवारिक कलह समाप्त होती है.

इस उपाय से वैवाहिक जीवन में आएगी शांति
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए पति-पत्नी मिलकर नवरात्रि की किसी भी रात मां दुर्गा के सामने लौंग और शहद का दीपक जलाएं, इससे रिश्तों में मिठास और आपसी समझ बढ़ती है. साथ ही मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि में लगातार 9 दिन तक मां दुर्गा के सामने दीपक में लौंग डालकर जलाने से अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं.

इस उपाय से करियर में होगी उन्नति
करियर में उन्नति और सैलरी में वृद्धि के लिए नवरात्रि की महासप्तमी, महाअष्टमी या महानवमी तिथि को लौंग का जोड़ा लेकर उसको अपने सिर से लेकर पैस तक सात बार वार लें. इसके बाद लौंग के जोड़े को माता के चरणों में अर्पित कर दें या फिर घर में हो रही अग्यारी में अर्पित कर दें. ऐसा करने से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा और नौकरी करने वालों को नई के अच्छे प्रस्ताव भी मिलेंगे. साथ ही अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ संबंध मजबूत होंगे.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि खत्म होने से पहले जरूर करें लौंग के टोटके, मां की रहेगी कृपा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version