Maa Kalika Temple Jamui: जमुई जिले के मलयपुर स्थित मां कालिका मंदिर की, जो अपनी आस्था और अद्वितीयता के लिए चर्चित है. इस मंदिर की खास पहचान यहां 27 वर्षों से लगातार जल रही अखंड ज्योत है. यह ज्योत साधना कक्ष में है और भक्त इसका दर्शन भी कर सकते हैं. अखंड ज्योत के साथ ही इस मंदिर में मां के विश्राम और शयन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.