Home Dharma तीर्थ यात्री योजना: जोधपुर से सबसे ज्यादा आवेदन, ऐसे देखे अपना लॉटरी...

तीर्थ यात्री योजना: जोधपुर से सबसे ज्यादा आवेदन, ऐसे देखे अपना लॉटरी परिणाम, इन स्थलों पर मिलेगा यात्रा का अवसर

0


जोधपुर: राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना के तहत देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों के चयन के लिए आज, 27 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. इस योजना के लिए जोधपुर शहर से सबसे अधिक 5,411 लोगों ने आवेदन किया है. लॉटरी के माध्यम से चयनित यात्रियों को रेल और हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा.

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी. पालीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जो आयकरदाता नहीं हैं, वे इस यात्रा के लिए पात्र होंगे. देश के 15 तीर्थ स्थलों के लिए रेल यात्रा और पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) के लिए हवाई यात्रा कराई जाएगी. पहली लॉटरी आज, 27 सितंबर को, दूसरी लॉटरी 30 सितंबर को, और अंतिम लॉटरी 1 अक्टूबर को निकाली जाएगी.

कहां से कितने आवेदन
योजना में जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र से 2079, पाली 4273, सिरोही से 1601, जालोर 1304, सांचौर 194, बालोतरा 516, बाड़मेर 822, फलोदी 277 और जैसलमेर से 361 यात्रियों के आवेदन आए हैं.

इन तीर्थ स्थलों पर यात्रा का अवसर मिलेगा
योजना के तहत रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी- सोमनाथ, वैष्णो देवी अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर- पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर-कोलकाता, कामाख्या, हरिद्वार ऋषिकेश, मथुरा-अयोध्या, बिहारशरीफ, वेलंकनी चर्च तमिलनाडु से रेल मार्ग से यात्रा करवाई जाएगी. वहीं पशुपतिनाथ- काठमांडू के लिए वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से यात्रा करवाई जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version