ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताया कि साल 2024 में दशहरे का पर्व श्रवण योग में मनाया जाएगा. इस दिन लक्ष्मी नारायण राजयोग, श्रवण योग, शश योग और मालव्य योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में श्रवण योग बेहद ही शुभ और विशेष फल प्रदान करने वाला बताया गया है. जिन जातकों के ऊपर शनि देव की साढ़ेसाती, ढैया या फिर महादशा चल रही है, उनको भी आराम मिलेगा.