Last Updated:
अयोध्या: हिंदू धर्म में देव दीपावली का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. जैसे दीपावली पूरे देश में रोशनी और खुशी का त्योहार माना जाता है, उसी तरह देव दीपावली भी दीपों और पूजा-अर्चना के साथ मनाई जाती है, लेकिन यह पर्व विशेष रूप से भगवान शंकर को समर्पित होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार देव दीपावली पर कई दुर्लभ शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद मंगलकारी रहेगा.
दरअसल, हिंदू धर्म में देव दीपावली का पर्व भगवान शंकर से जुड़ा माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर का वध किया था, जिसके बाद देवताओं ने प्रसन्न होकर दीप जलाकर उत्सव मनाया था. इसी कारण हर साल देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस बार 5 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी, और इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिनका प्रभाव विभिन्न राशियों पर भी पड़ेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार की देव दीपावली बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों में किया गया दान-पुण्य, पूजा-पाठ और आराधना सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फल देने वाली मानी जाती है. इसके अलावा, उसी दिन पूर्णिमा तिथि भी पड़ रही है, ऐसे में भगवान शंकर, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से पूरे साल धन आगमन और समृद्धि में वृद्धि होने की मान्यता है.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि देव दीपावली के दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे, जबकि शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में स्थित होंगे. गुरु उच्च राशि में रहकर हंस राज योग का निर्माण करेंगे और शुक्र तुला राशि में स्थित रहेगा. वहीं राहु कुंभ में और मंगल वृश्चिक राशि में रहकर रुचक राज योग का निर्माण करेगा.इसके साथ ही इस दिन सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. ज्योतिष मान्यता के अनुसार इन शुभ योगों का अधिक प्रभाव तीन राशियों पर रहेगा—वृश्चिक राशि, मेष राशि और कर्क राशि.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है और प्रॉपर्टी या निवेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलने की संभावना है. लंबे समय से रुके हुए काम पूर्ण होंगे और धन की स्थिति में सुधार होगा. परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल बनेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. लक्ष्मी-गणेश की कृपा से संपत्ति में वृद्धि और आर्थिक मजबूती मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारियाँ मिलने की संभावना है. परिवार में सकारात्मक माहौल बनेगा और करियर में प्रगति का मार्ग खुलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और समाज में मान–सम्मान बढ़ेगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता और सामंजस्य बना रहेगा.
