हिन्दू धर्म में नमक को कर्ज से जोड़कर देखा जाता है. कभी भी किसी से ना तो नमक लेना चाहिए और ही देना चाहिए.
5 Things Never Give In Hand: हमारे घर और किचन में कई सारे नियमों के बारे में ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में बताया गया है लेकिन हम इनका पालन करने में कोताही बरतते हैं और इसका परिणाम हमारे घर की बर्बादी के रूप में देखने को मिलता है. कई बातें तो आपने अपने घर में मां, दादी या नानी के मुंह से भी सुनी होंगी, जिन्हें आप अनदेखा कर देते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें भूलकर भी दूसरों के हथेली में नहीं रखना चाहिए और ना ही अपनी हथेली में लेना चाहिए क्योंकि, इससे आपके घर दुर्भाग्य की एंट्री हो सकती है और यह आपके घर की बर्बादी का कारण भी बन सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. नमक
हिन्दू धर्म में नमक को कर्ज से जोड़कर देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी से ना तो नमक लेना चाहिए और ही देना चाहिए. यदि आप किसी की हथेली पर नमक रखते हैं तो इससे आपके घर में दरिद्रता आ सकती है. साथ ही जब कोई व्यक्ति दूसरे से अपनी हथेली में नमक लेता है तो वह उसका कर्जदार हो जाता है.
2. लाल या हरी मिर्च
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपको कभी भी जरूरत पड़ने पर भी लाल या हरी मिर्च दूसरों से ना ही मांगना चाहिए और ना ही सीधे हाथों में किसी को देना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से आपके परिवार में रिश्तों में मिठास की जगह तीखापन आ सकता है. इससे घर में कलह की स्थिति बन सकती है.
3. रोटी
कई बार आपके घर कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जो आपसे रोटी की चाह रखते हैं और आप उनका पेट भरने के लिए सीधे हाथों में ही रोटी थमा देते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए बरकत के रास्ते बंद कर सकता है. ऐसे में आप कभी किसी को हथेली में रोटी ना दें, इसके लिए आप थाली या प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. सरसों
आपने ज्योतिष शास्त्र में सरसों से जुड़े कई उपायों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन यदि आप किसी से सरसों अपने हाथों में लेते हैं या किसी की हथेली पर रखते हैं तो ऐसा करने से आपसे माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं. इसका सीधा मतलब यह कि आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
5. रुमाल
घर से निकलते समय आपको रुमाल की जरूरत होती है और कई बार आप इसे घर के किसी भी सदस्य से मांग लेते हैं और वह भी बिना सोचे उठाकर आपकी हथेली में रख देते हैं. यदि आप अपनी हथेली में रुमाल लेते हैं या फिर इस तरह किसी को रुमाल देते हैं तो यह खास तौर पर पति पत्नी के संबंधों को खराब कर सकता है.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 20:18 IST