Home Dharma नवंबर से फिर बजेगी शहनाई! 5 महीने से थमा शादी-विवाह…सुनाई देगी बैंड,...

नवंबर से फिर बजेगी शहनाई! 5 महीने से थमा शादी-विवाह…सुनाई देगी बैंड, बाजा, बारात वाली धुन

0


Last Updated:

Devuthani Ekadashi 2025 : धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चातुर्मास के चार महीने भक्ति, पूजा पाठ व्रत आदि करने के लिए सबसे श्रेष्ठ होते हैं. इन 4 महीनों में सभी मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. इसके बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी से सभी बंद पड़े मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

हरिद्वार. हिंदू वैदिक पंचांग के के अनुसार संवत में कुल 12 मास होते हैं. संवत की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि से होती है और इसके बाद वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ आदि मास आते हैं. आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देवशयनी एकादशी से विष्णु भगवान अगले 4 महीने तक क्षीर सागर में आराम करते हैं और पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव द्वारा किया जाता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चातुर्मास के चार महीने भक्ति, पूजा पाठ व्रत आदि करने के लिए सबसे श्रेष्ठ होते हैं. इन 4 महीनों में सभी मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. इसके बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी से सभी बंद पड़े मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. चलिए विस्तार से समझते हैं…

हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि 4 महीने तक विष्णु भगवान योग निद्रा यानी क्षीर सागर में आराम करते हैं जबकि पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव द्वारा किया जाता है. इन चार महीनों में मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह (पाणिग्रहण संस्कार) करना गृह प्रवेश करना या बड़े अनुष्ठान करने पर दोष लगता है. धार्मिक मान्यता है कि कि ये चार महीने भक्ति, पूजा पाठ, धार्मिक यात्राएं आदि करने के लिए सबसे अधिक श्रेष्ठ होते हैं. विष्णु भगवान आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी से कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि तक आराम करते हैं और हरि प्रबोधिनी एकादशी से दोबारा पूरी सृष्टि का संचालन करते हैं.

कब है देवउठनी एकादशी?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरि प्रबोधिनी एकादशी एक अनसूझा मुहूर्त है जिस पर शादी विवाह, गृह प्रवेश, बड़े अनुष्ठान आदि करने पर उनका संपूर्ण फल मिलता है. साल 2025 में हरि प्रबोधिनी एकादशी दो दिन तक रहेगी. 1 नवंबर शनिवार को स्मार्त्त यानी गृहस्थ लोगों द्वारा और 2 नवंबर रविवार को वैष्णव यानी संतो द्वारा यह खास व्रत किया जाएगा.

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवंबर से फिर बजेगी शहनाई! 5 महीने से थमा शादी-विवाह…

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version