Dharma नवरात्रि में खरीदना चाहते हैं भूमि, भवन या वाहन तो यह दिन सबसे शुभ By bharat - October 5, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताया कि नवरात्र के सभी दिन शुभ होते हैं. इस नवरात्रि में पंचमी तिथि से ही शुभ दिन की शुरुआत होने वाली है. पंचमी, षष्ठी,सप्तमी और अष्टमी के दिन आप नये कार्य की शुरुआत कर सकते है.