Last Updated:
महिला ने अनिरुद्धाचार्य जी के सामने अपनी आपबीती भरे पांडाल में माइक पर बताई. 4 साल पहले खुशी-खुशी शादी करने वाला परिवार अब इस महिला को घर में घुसने नहीं दे रहा है.

एक महिला प्रसिद्ध कथावाचल अनिरुद्धाचार्य जी के दरबार में पहुंची.
हाइलाइट्स
- महिला ने ससुराल की प्रताड़ना अनिरुद्धाचार्य जी को बताई.
- पति ने दूसरी महिला के साथ रहने के लिए कमरा लिया.
- अनिरुद्धाचार्य जी ने महिला को ससुराल में डटे रहने की सलाह दी.
कहते हैं, शादी के बाद एक महिला के लिए उसका ससुराल ही सबकुछ होता है. लेकिन अगर वही ससुराल अगर किसी बहू के लिए नर्क बन जाए तो क्या करें? ऐसा ही एक दुखड़ा लेकर एक महिला प्रसिद्ध कथावाचल अनिरुद्धाचार्य जी के दरबार में पहुंची. इस महिला ने रो-रो कर अपने ससुराल और पति से जुड़ा ऐसा सच बताया कि उसे सुनकर खुद अनिरुद्धाचार्य महाराज को गुस्सा आ गया. वो भी भरे पांडाल में इस बहू का दुख सुनकर क्रोधित हो गए.
दरअलस एक महिला ने अनिरुद्धाचार्य जी से सवाल पूछने की बात की. जब वह खड़ी हुई, पहले तो उसने अपने गुरुमंत्र लेने की बात कही. उसके बाद वह महिला धीरे से पूछती है, ‘गुरुजी मेरी शादीशुदा जिंदगी ऐसे ही चल रही है, वो लोग मुझे रखना नहीं चाहते.’ ये सुनते ही अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है, तब इस महिला ने अपनी आपबीती भरे पांडाल में माइक पर बताई. इस महिला ने बताया कि परिवारों ने शादी करा दी, लेकिन अब पति देखना भी पसंद नहीं करते. उसने कहा, ‘गुरुजी, वो कहते हैं तू यहीं रह, तू सिलाई सीख, तेरी दुकान खुलवा दूंगा और महीने में एक बार आया करूंगा. उन्होंने कहा गुरुजी, कि तुझे साथ नहीं रखूंगा क्योंकि तू आती है तो क्लेश हो जाता है.’
अनिरुद्धाचार्य जी ने बताया ऐसे परिवार का इलाज
इस महिला ने बताया कि उनका पति और जेठ दोनों शराब पीते हैं. पर असली परेशानी है कि शादी के 4 साल बाद भी मेरे बच्चे नहीं हैं. उसने कहा, ‘गुरुजी मेरी सास सबसे कहती है कि वो मुझे छोड़ेंगी और मेरे पति की दूसरी शादी कराएंगी.’ वहीं आगे बात करते हुए इस महिला ने बताया है कि उसे रिश्तेदारों ने बताया है कि उसके पति ने, जहां वो काम करता है, वहीं किसी दूसरी महिला से संबंध बना लिए हैं. वह कमरा लेकर उस दूसरी औरत के साथ रहने लगा है. वह आगे कहती है, ‘गुरुजी मेरी सास मुझे घर में घुसने नहीं देगी.’ ये सुनते ही गुरुजी बोले, ‘अरे तुम सास की छाती पर चढ़ जाना. अरे वहीं रहो, सास की छाती पर मूंग दरो.’
‘साथ में बुढ़िया रहने नहीं देगी तो बच्चे कहां से होंगे’
इस महिला का दुख सुनकर अनिरुद्धाचार्य से रहा नहीं गया. वह बोले, कि पता लगाओ कि अगर तुम्हारे पति का किसी महिला के साथ चक्कर तो नहीं है. तुम दुर्गा हो तो काली और महाकाली भी बनो. पति को बचाओ मत. वो तो चाह ही रहा है कि तुम दूर रहो तो वो दो-तीन चक्कर चलाए. ससुराल में रहो, पति की सेवा करो, सास की सेवा करो और कोई पति से रिश्ता रखे तो उसके दांत तोड़ो. इसपर वह महिला कहती है, ‘गुरुजी तो मैं जाउं अपने ससुराल, पर उन्होंने घर में घुसने नहीं दिया तो?’ इसपर वह कहते हैं, ‘काहे नहीं घुसने देगी, तुम हथोड़ा ले जाना बड़ा. तोड़ दो और घुस जाओ. बच्चों की बात पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, ‘साथ में बुढ़िया रहने नहीं देगी तो बच्चे कहां से होंगे.’
February 24, 2025, 17:32 IST
‘पति ने कमरा लिया है, दूसरी औरत…’ लड़की ने रो-रो कर बताई ससुराल की हकीकत