Home Astrology शिव चालीसा के बिना अधूरी है महाशिवरात्रि की पूजा, 10 पावरफुल मंत्रों...

शिव चालीसा के बिना अधूरी है महाशिवरात्रि की पूजा, 10 पावरफुल मंत्रों का भी करें जाप, प्रसन्न हो जाएंगे महादेव

0


Last Updated:

Mahashivratri 2025 Shiv Chalisa-Mantra: महाशिवरात्रि का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस दिन की गई पूजा बहुत ही फलदायी होती है. विधि-विधान से पूजा करने से मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लेकिन, ध्यान …और पढ़ें

शिव चालीसा के बिना अधूरी है महाशिवरात्रि की पूजा, 10 मंत्रों का भी करें जाप

शिव चालीसा और इन पावरफुल मंत्रों के बिना अधूरी है महाशिवरात्रि की पूजा. (Bharat.one)

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर शिव चालीसा का जाप करें.
  • शिव पूजा के समय प्रभावशाली मंत्रों का जाप करें.
  • महाशिवरात्रि 2025 का पर्व 26 फरवरी को है.

Mahashivratri 2025 Shiv Chalisa-Mantra: महाशिवरात्रि का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को पड़ रही है. इस दिन प्रात: काल उठकर स्नान करते हैं. पूजा स्थल की साफ-सफाई कर भोले बाबा का स्मरण कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. महादेव के भक्त इस पवित्र दिन को व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि, ऐसा करने से लोभ-मोह का त्याग होता है और जीवन में शांति व खुशहाली आती है. लेकिन, ध्यान रहे कि शिव पूजा के समय कुछ प्रभावशाली मंत्र और शिव चालीसा का जाप जरूर करना चाहिए. आइए पढ़ें इन महाप्रभावी मंत्र और संपूर्ण शिव चालीसा-

संपूर्ण शिव चालीसा हिन्दी में

श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।
कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥

जय गिरिजा पति दीन दयाला। सदा करत संतन प्रतिपाला॥
भाल चंद्रमा सोहत नीके। कानन कुण्डल नागफनी के॥
अंग गौर शिर गंग बहाए। मुण्डमाल तन छार लगाए॥
वस्त्र खाल बाघंबर सोहे। छवि को देख नाग मुनि मोहे॥

मैना मातु की ह्वै दुलारी। बाम अंग सोहत छवि न्यारी॥
कर त्रिशूल सोहत छवि भारी। करत सदा शत्रुन क्षयकारी॥
नन्दि गणेश सोहै तहं कैसे। सागर मध्य कमल हैं जैसे॥
कार्तिक श्याम और गणराऊ। या छवि को कहि जात न काऊ॥

देवन जबहीं जाय पुकारा। तब ही दुख प्रभु आप निवारा॥
किया उपद्रव तारक भारी। देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी॥
तुरत षडानन आप पठायउ। लवनिमेष महं मारि गिरायउ॥
आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥

त्रिपुरासुर सन युद्ध मचाई। सबहिं कृपा कर लीन बचाई॥
किया तपहिं भागीरथ भारी। पुरब प्रतिज्ञा तसु पुरारी॥
दानिन महं तुम सम कोउ नाहीं। सेवक स्तुति करत सदाहीं॥
वेद नाम महिमा तव गाई। अकथ अनादि भेद नहिं पाई॥

प्रगट उदधि मंथन में ज्वाला। जरे सुरासुर भये विहाला॥
कीन्ह दया तहँ करी सहाई। नीलकण्ठ तब नाम कहाई॥
पूजन रामचंद्र जब कीन्हा। जीत के लंक विभीषण दीन्हा॥
सहस कमल में हो रहे धारी। कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी॥

एक कमल प्रभु राखेउ जोई। कमल नयन पूजन चहं सोई॥
कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर। भये प्रसन्न दिए इच्छित वर॥
जय जय जय अनंत अविनाशी। करत कृपा सब के घटवासी॥
दुष्ट सकल नित मोहि सतावै । भ्रमत रहे मोहि चैन न आवै॥

त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो। यहि अवसर मोहि आन उबारो॥
लै त्रिशूल शत्रुन को मारो। संकट से मोहि आन उबारो॥
मातु पिता भ्राता सब कोई। संकट में पूछत नहिं कोई॥
स्वामी एक है आस तुम्हारी। आय हरहु अब संकट भारी॥

धन निर्धन को देत सदाहीं। जो कोई जांचे वो फल पाहीं॥
अस्तुति केहि विधि करौं तुम्हारी। क्षमहु नाथ अब चूक हमारी॥
शंकर हो संकट के नाशन। मंगल कारण विघ्न विनाशन॥
योगी यति मुनि ध्यान लगावैं। नारद शारद शीश नवावैं॥

नमो नमो जय नमो शिवाय। सुर ब्रह्मादिक पार न पाय॥
जो यह पाठ करे मन लाई। ता पार होत है शम्भु सहाई॥
ॠनिया जो कोई हो अधिकारी। पाठ करे सो पावन हारी॥
पुत्र हीन कर इच्छा कोई। निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई॥

पण्डित त्रयोदशी को लावे। ध्यान पूर्वक होम करावे ॥
त्रयोदशी ब्रत करे हमेशा। तन नहीं ताके रहे कलेशा॥
धूप दीप नैवेद्य चढ़ावे। शंकर सम्मुख पाठ सुनावे॥
जन्म जन्म के पाप नसावे। अन्तवास शिवपुर में पावे॥

कहे अयोध्या आस तुम्हारी। जानि सकल दुःख हरहु हमारी॥

॥दोहा॥

नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा।
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश॥
मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान।
अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥

शिव जी के शक्तिशाली मंत्र

ॐ अघोराय नम:
ॐ तत्पुरूषाय नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
ऊँ नम: शिवाय
ॐ नमो नीलकण्ठाय
ॐ पार्वतीपतये नमः
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
ॐ ईशानाय नम:
ॐ अनंतधर्माय नम:
ॐ ज्ञानभूताय नम:
ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
ॐ प्रधानाय नम:
ॐ व्योमात्मने नम:
ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:

homedharm

शिव चालीसा के बिना अधूरी है महाशिवरात्रि की पूजा, 10 मंत्रों का भी करें जाप


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mahashivratri-2025-chanting-shiv-chalisa-powerful-mantra-in-hindi-must-read-in-shiv-puja-9057060.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version