Home Dharma प्रयागराज महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर भगदड़, साधुओं का अमृत स्नान रद्द

प्रयागराज महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर भगदड़, साधुओं का अमृत स्नान रद्द

0


Last Updated:

रात 2 बजे अचानक भारी भीड़ की वजह से हुई भगदड़ के बाद अखाड़ों ने एलान क‍िया है कि आज का अमृत स्‍नान नहीं करेंगे. भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बसंत पंचमी पर स्नान की घोष…और पढ़ें

मौनी अमावस्‍या पर रात 2 बजे मची भगदड़, अब साधुओं-संतों ने ल‍िया बड़ा फैसला

संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. (Image- PTI)

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भगदड़ से दर्जनों लोग घायल हुए।
  • अखाड़ा परिषद ने साधुओं का अमृत स्नान रद्द किया।
  • साधु-संत बसंत पंचमी पर स्नान करेंगे।

Makakumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्‍या के पावन पर्व पर महाकुंभ मेले में साधुओं का अमृत स्‍नान होना था. लेकिन रात 2 बजे अचानक भारी भीड़ की वजह से हुई भगदड़ के बाद अखाड़ों ने एलान क‍िया है कि आज का अमृत स्‍नान नहीं करेंगे. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग जख्‍मी हुए हैं. भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ है. मेला प्रशासन ने पहली बार आध‍िकार‍िक आंकड़ा जारी क‍िया. डीआईजी ने बताया क‍ि बैर‍िकेेडिंग टूटने की वजह से हादसा हुआ. 25 लोगों की पहचान की जा चुकी है. संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में कई घायलों को एम्बुलेंस से केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया है. जानकारी के अनुसार महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर 5:30 सुबह नागा संन्यासियों का पहला जत्था स्नान करने के लिए पहुंच चुका था. लेकिन इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने साधुओं के अमृत स्थान को स्थगित करने की घोषणा कर दी है.

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने की अपील
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने भगदड़ की घटना के बाद कहा कि सभी अखाड़ों के साधु-संत बसंत पंचमी पर स्नान करेंगे. आज का अमृत स्नान संतों की तरफ से रद्द कर दिया गया है. वहीं इस बीच जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने भी भक्‍तों से अपील की है कि वह इस भीड़ के बीच स‍िर्फ संगम के घाट पर ही डुबकी लगाने की ज‍िद न करें. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा, ‘मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि क्योंकि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए उन्हें केवल संगम घाट पर ही पवित्र डुबकी लगाने की जिद नहीं करनी चाहिए.’

संतों का जनह‍ित में आया फैसला
वहीं ताजा जानकारी के अनुसार महाकुंभ2025 में भगदड़ मचने के बाद निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, “बड़ी और अपरिहार्य भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद और सभी आचार्यों ने निर्णय लिया है कि हम आज स्नान नहीं करेंगे. हमें आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखना होगा. भारतीय परंपराओं में संत हमेशा सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं और काम करते हैं… इसे ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने सहमति जताई है और आज पवित्र डुबकी नहीं लगाने का फैसला किया है. हम वसंत पंचमी पर खुशी-खुशी पवित्र डुबकी लगाएंगे.’

प्रयागराज से सामने आ रही जानकारी के अनुसार कई गंभीर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. महाकुंभ मेले की ओएसडी आकांक्षा राणा ने मीडिया के सामने ये जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने से ये दुर्घटना हुई है, हालांकि उनका दावा है कि कोई ज्यादा सीरियस नहीं है. महाकुंभ मेले के केंद्रीय चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया कर्मियों को भी अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

homedharm

मौनी अमावस्‍या पर रात 2 बजे मची भगदड़, अब साधुओं-संतों ने ल‍िया बड़ा फैसला

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version