Last Updated:
Premanad Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत खराब होने के कारण उनकी रात्रि पद यात्रा बंद है. उनके लाखों भक्त उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वे अपने उपदेशों के जरिए लोगों को प्रेम मार्ग पर चल…और पढ़ें

प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार.
हाइलाइट्स
- प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों बीमार चल रहे हैं, जिससे रात्रि पद यात्रा बंद है.
- किडनी खराब होने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ीं.
- प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार पढ़ें.
Premanad Ji Maharaj Quotes : इन दिनों वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज बीमार चल रहे हैं, जिस वजह से उनकी रात्रि पद यात्रा फिलहाल बंद कर दी गई है. दरअसल, उनकी तबीयत बिगड़ने की मुख्य वजह उनकी दोनों ही किडनी का खराब होना है. इस वजह से उन्हें बार-बार सेहत संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उनकी खराब हालत को देखते हुए उनके लाखों भक्त उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. प्रेमानंद जी महाराज न सिर्फ एक महान संत और दार्शनिक हैं, बल्कि उनके विचार भी अनमोल हैं. लाखों लोग उन्हें सुनने के लिए, अपनी समस्याओं के निवारण के लिए दूर-दूर से आज आते हैं. उनके प्रेरणा दायक विचार लोगों को जीवन में सही मार्ग देने के लिए काफी हैं. वे अपने उपदेशों के जरिए लोगों को प्रेम मार्ग पर चलने, त्याग, समर्पण, सच्चा ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा और शिक्षा देते हैं. जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज के कुछ ऐसे ही प्रेम से जुड़े अनमोल विचारों के बारे में जो आपको प्यार के सही अर्थ, उसके महत्व के बारे में समझाते हैं और आपका सही मार्ग दर्शन करते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार
– प्रेम ही जीवन और संसार का सच्चा आधार है और यह सभी जीवों के दिलों में बसा हुआ है.
– जो लोग भी सच्चे प्रेम में डूबे होते हैं, उनकी ही जिंदगी में सच्ची खुशियां और शांति होती है.
– प्रेम एक ऐसी दिव्य शक्ति और ताकत है, जो हम सभी को एक सूत्र में बांधने का काम करती है.
– सच्चे प्रेम में न तो कोई दिखावा किया जाता है और न ही इसमें कोई अपेक्षाएं की जाती हैं. यह तो बेहद ही शुद्ध और निरंतर होता है.
– जब आप किसी के दिल में प्रेम की ज्योति जलाते हैं तो ये आपके द्वारा किया जाने वाला एक सच्चा पुण्य है.
– प्रेम हमें अपने और दूसरों के बीच की दूरी को मिटाकर एकता का अनुभव कराता है.
– जब तक आप दूसरों से प्रेम नहीं कर सकते हैं, तब तक आप सच्चे प्यार को सही तरीके से समझ नहीं सकते.
– जो इंसान किसी को अपने सच्चे दिल से प्रेम करता है, वही सच्चा प्रेमी कहलाता है.
– सच्चे प्रेम में कभी भी बदले की भावना नहीं छुपी होती है, यह तो नि:स्वार्थ भाव से किया जाता है.
-प्रेम वह शक्ति है, जो सभी रुकावटों को पार कर सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
February 07, 2025, 10:54 IST
सच्चे प्रेम में न कोई दिखावा… Love पर प्रेमानंद जी महाराज के 10 अनमोल विचार