Home Dharma प्लेन से जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने, तो अयोध्या एयरपोर्ट...

प्लेन से जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने, तो अयोध्या एयरपोर्ट पर होंगे इन महान ऋषि के दर्शन, जानें

0


Last Updated:

Ayodhy Ram Mandir News: अयोध्या एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि की 6 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का आज अनावरण किया गया है. अब आप हवाई मार्ग से विमान के जरिए एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो आपको महर्षि वाल्मीकि के दर्शन का सौभ…और पढ़ें

प्लेन से जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने, तो एयरपोर्ट पर होंगे इन ऋषि के दर्शन

महर्षि वाल्मीकि 

हाइलाइट्स

  • अयोध्या एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण हुआ
  • महर्षि वाल्मीकि की 6 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई
  • अयोध्या में 18 नए मंदिरों का निर्माण हो रहा है

अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या हवाई जहाज के माध्यम से आ रहे हैं, तो अब आपको महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते ही रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. दरअसल आज पूरे विधि विधान के साथ एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. अब जहां एक ओर आपको भगवान राम और रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास के दर्शन करने को मिलेंगे, तो एयरपोर्ट पर आपको महर्षि वाल्मीकि के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा.

एयरपोर्ट पर प्रतिमा का किया अनावरण
आपको बता दें, अयोध्या एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि की 6 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का आज अनावरण किया गया है. ध्यान मुद्रा में बनी यह प्रतिमा भारतीय संस्कृति का प्रतीक मानी जा रही है. यह प्रतिमा संस्कृति विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्थापित की गई है, जिसका आज विधि-विधान के साथ एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार द्वारा अनावरण किया गया है.

18 मंदिरों का हो रहा है निर्माण
आपको बता दें, अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर में प्रभु राम के साथ-साथ 18 और मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें महर्षि वाल्मीकि, महर्षि अगस्त, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि वशिष्ठ, गोस्वामी तुलसीदास के भी मंदिर राम मंदिर परिसर में बनाए जा रहे हैं. वहीं अयोध्या आने वाले भक्त अयोध्या में रामायण कालीन दृश्य को देख सकें उसे अनुभव कर सकें, इसी वजह से अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों पर रामायण से जुड़े हुए महान लोगों की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं और इसी कड़ी में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति का आज अनावरण किया गया है.

homedharm

प्लेन से जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने, तो एयरपोर्ट पर होंगे इन ऋषि के दर्शन

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version