Home Dharma बड़ा ही प्रचंड होगा इस बार का नौतपा, इस दिन से होगा...

बड़ा ही प्रचंड होगा इस बार का नौतपा, इस दिन से होगा शुरू, आसमान से बरसेगी आग! करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

0


Last Updated:

Nautapa: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मार्च, अप्रैल और मई में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी. 25 मई से 3 जून तक नौतपा रहेगा, जिसमें भीषण गर्मी होगी. नौतपा में सूर्य की उपासना से लाभ मिलेगा.

X

हो जाएं भीषड़ गर्मी के लिए तैयार

हाइलाइट्स

  • 25 मई से 3 जून तक नौतपा रहेगा.
  • नौतपा में सूर्य की उपासना से लाभ मिलेगा.
  • नौतपा में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी पर अपनी जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक मार्च, अप्रैल और मई में ही इस बार रिकॉर्ड तोड़कर गर्मी पड़ेगी. हीटवेव भी इन तीन महीनों में ही चलने लग जाएगी. भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा, लेकिन इस भीषण गर्मी में भी 9 दिन ऐसे होंगे जब गर्मी अपने बिल्कुल उच्च स्तर पर होगी और गर्मी को सहन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि दिन और रात दोनों का तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से कई गुना ऊपर रहेगा. लोगों को न दिन में राहत मिलेगी और न रात में कोई सुकून मिल सकेगा. क्योंकि इन 9 दिनों को शास्त्रों में कहते हैं ‘नौतपा’.

आखिर क्या है  नौतपा और कब हो रही है इस साल इसकी शुरुआत यही जानने के लिए जब मशहूर एस्ट्रोलॉजर और वास्तु कंसलटेंट डॉ. ओम शांडिल्य से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जब सूर्य कृतिका नक्षत्र से निकलकर चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौ दिनों तक यहीं रहता है. क्योंकि सूर्य के इस नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती पर चंद्रमा की जो शीतलता होती है वो कम हो जाती है, क्योंकि सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और वहां पर अपना ताप बढ़ा देते हैं, जिस वजह से चंद्रमा की शीतलता कम होते ही धरती पर सूर्य की सीधी किरणें पड़नी शुरू हो जाती हैं और सूर्य से पृथ्वी की जो दूरी है वो कम हो जाती है. सूर्य पृथ्वी के बेहद करीब आ जाता है. इस वजह से हर साल ज्येष्ठ माह में नौ दिन ऐसे माने जाते हैं जब भीषण गर्मी पड़ती है, इन्हें नौतपा कहा जाता है.

बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप

डॉ. ओम शांडिल्य ने बताया कि इस साल भी 25 मई के करीब नौतपा लगेगा और 3 जून तक रहेगा. क्योंकि मई और जून में ही नौतपा लगता है. हमेशा से यह देखा जाता है कि नौतपा में भीषण गर्मी पड़ती है. गर्मी को सहन कर पाने की भी क्षमता इन नौ दिनों में लोगों की अक्सर खत्म होती हुई नजर आती है, लेकिन इस नौतपा की एक खासियत यह भी है कि जितना ज्यादा नौतपा होगा यानी जितनी हीटवेव रहेगी, जितना तापमान इन 9 दिनों में चढ़ेगा इसी से यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि बारिश भी अच्छी होगी. यानी जितना अच्छा नौतपा होगा उतनी अच्छी बारिश भी उस साल होती है.

लोग करें ये काम, कुंडली में मजबूत होगा सूर्य

डॉ. ओम शांडिल्य ने बताया कि इस दौरान क्योंकि सूर्य पृथ्वी के करीब होता है, तो जो लोग सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं अगर वो सूर्य देव की उपासना करें तो उनकी कुंडली में अगर सूर्य बुरे प्रभाव दे रहा है तो वो भी शुभ फल में परिवर्तित हो जाएगा. सूर्य का आशीर्वाद और कृपा पाने का यह सबसे अच्छा वक्त होता है, क्योंकि सूर्य को सभी ग्रहों का राजा भी कहा जाता है और पिता के रूप में इन्हें माना जाता है. ऐसे में अगर इन नौ दिनों में लोग सूर्य को जल दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें और सूर्य का एक मंत्र है ॐ घृणि सूर्याय नम: जिसका जाप जरूर करें तो समाज में आपका यश, कीर्ति और सम्मान बढ़ेगा और आपका कोई भी काम नहीं रुकेगा.

homedharm

बड़ा ही प्रचंड होगा इस बार का नौतपा, इस दिन से होगा शुरू, आसमान से बरसेगी आग!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version