Home Dharma बन रहा है चतुर्ग्रही योग, इनकी पलट सकती है किस्मत, इन राशियों...

बन रहा है चतुर्ग्रही योग, इनकी पलट सकती है किस्मत, इन राशियों की आएगी आफत! जानें उपाय

0


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Haridwar: मार्च की शुरुआत कुछ राशियों के लिए अच्छी रहेगी तो कुछ को समस्याएं आ सकती हैं. जिन राशियों के लिए चीजें अनुकूल होंगी उन्हें भी कुछ स्थानों पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से ऐ…और पढ़ें

X

गुरु की राशि में चतुर्ग्रही योग

हाइलाइट्स

  • मार्च 2025 में चतुर्ग्रही योग बनेगा.
  • मीन, कन्या, मिथुन और मेष राशि पर प्रभाव पड़ेगा.
  • शिव रुद्राष्टक का पाठ करने से लाभ होगा.

हरिद्वार. मार्च 2025 को शुरुआत कुछ राशियों के लिए अच्छी रहेगी. मीन राशि में राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा ग्रह के एक साथ गोचर करने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ, व्यापार में मुनाफा, करियर में तरक्की, बिजनेस में बढ़ोतरी मिलेगी तो वहीं कुछ जातकों को यह योग आर्थिक नुकसान भी कराएगा. गुरु की मीन राशि में यह चतुर्ग्रही योग बनेगा. जिस उपलब्धि की कामना या इच्छा है वह इन चार ग्रहों के एक साथ मीन राशि में आने से पूरी होने की पूरी संभावना है. मार्च 2025 की शुरुआत नई उपलब्धि के योग लेकर आ रही है.

इस राशि का बढ़ेगा तनाव
मीन राशि में बन रहे इस योग की जानकारी देते हुए ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि 1 मार्च की सुबह 6:18 पर मीन राशि में चतुर्ग्रही योग आएगा जो 3 मार्च की सुबह 7:16 तक रहेगा. यह योग मीन राशि, कन्या, मिथुन और मेष राशि के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है लेकिन कुछ समस्याएं भी इस दौरान इन राशियों के जातकों को रहेंगी. इस दौरान नई उपलब्धियां मिलने के योग हैं. मीन राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद ही खास रहने वाला लेकिन इस दौरान मानसिक तनाव की स्थिति भी बनी रहेगी.

मीन राशि: चतुर्ग्रही योग मीन राशि में बनेगा. इस दौरान शुक्र, बुध, राहु और चंद्रमा ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. तृतीयेश, चतुर्थेश, सप्तमेश बुध, पंचमेश चंद्रमा और अष्टमेश शुक्र के साथ राहु भी लग्न में आ रहे हैं जिस कारण मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र, नौकरी में नई उपलब्धि मिलने के योग बनेंगे. राहु के होने से मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी.

मीन राशि के लिए इन चार ग्रहों का एक साथ आना आर्थिक लाभ व्यापार में मुनाफा प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी आदि सभी की प्राप्ति होगी. उपाय के लिए मीन राशि के जातकों को शिव रुद्राष्टक का पाठ विधि विधान से करना चाहिए जिससे उन्हें मानसिक तनाव और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

कन्या राशि: कन्या राशि से यह योग सप्तम स्थान पर बनेगा. कन्या राशि के जातकों को इस दौरान बिजनेस और अन्य जो भी कार्य करते हैं उसमें आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं लेकिन परिवार में तनाव, लड़ाई झगड़ा, संबंधों का टूटना आदि की स्थिति भी बनी रहेगी. आपके पारिवारिक संबंधों में कोई नई बात खुलकर सामने आ सकती है जो आपके जीवनसाथी को मालूम नहीं है.

1 मार्च से 3 मार्च तक की सुबह तक आपको यह समय सावधानी से गुजरना होगा. राहु यहां कन्या राशि के जातकों के राज खुलवाने का काम करेंगे. शुक्र और बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करने से संबंधों में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही बुध और शुक्र ग्रह के निमित्त जरूरतमंदों को दान करने से लाभ होगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि से यह स्थिति दशम स्थान पर बना रही है कार्यक्षेत्र में दौरान मिथुन राशि के जातकों को नई उपलब्धि मिलेगी और परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत हो सकती है लेकिन इस चतुर्ग्रही योग के कारण पिता के स्वास्थ्य में गिरावट के योग भी बने रहेंगे. बुध ग्रह के निमित्त बीज मंत्र का जाप, संबंधित वस्तुओं का दान और चंद्रमा ग्रह संबंधित दान की वस्तुएं जरूरतमंद को देने से पिता का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.

मेष राशि: मेष राशि से 12वीं स्थान पर यह चतुर्ग्रही योग बन रहा है. मेष राशि के जो जातक विदेश यात्रा या विदेश संबंध कोई भी व्यापार या कार्य करते हैं तो उसमें आपको लाभ मिलेगा. विद्वान मेष राशि के जातकों को विदेश जाने में आ रही सभी समस्याएं खत्म होगी लेकिन आर्थिक हानि के योग भी इस दौरान बने रहेंगे. इस दौरान धनेश द्वादश स्थान पर होने से धन हानि होगी जिस कारण आप मानसिक रूप से परेशान होंगे. मेष राशि के जातकों को शुक्र ग्रह संबंधित वस्तुओं का दान और मंत्रों का जाप करने से लाभ मिलेगा.

homedharm

बन रहा है चतुर्ग्रही योग, इनकी पलट सकती है किस्मत, इन राशियों की आएगी आफत!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version