Last Updated:
Totka For Marriage On Vivah Panchami 2025 : विवाह पंचमी का दिन वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की बार-बार शादी टूट रही हो या पति-पत्नी के बीच लगातार तनाव और विवाद बने हों, तो इस पावन तिथि पर भगवान श्रीराम और माता सीता की आराधना विशेष फल देती है.
अयोध्या : हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली विवाह पंचमी का विशेष धार्मिक महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि त्रेता युग में इसी पावन दिन पर अयोध्या के राजा दशरथ के बड़े पुत्र भगवान श्रीराम का विवाह मिथिला के राजा जनक की पुत्री माता सीता से हुआ था. इसलिए यह दिन अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक बड़े उत्साह, भक्ति और उत्सव के साथ मनाया जाता है. अयोध्या के मठ-मंदिरों में इस अवसर पर भगवान राम और माता जानकी का विधि-विधान से वैवाहिक उत्सव आयोजित किया जाता है, वहीं मिथिला में भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हर्षोल्लास दिखाई देता है. धार्मिक विश्वास है कि इस दिन श्रद्धा से पूजा और व्रत करने पर वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
