Home Dharma बालोद के गंगा मइया मंदिर में नवमी पर कराया गया 1300 से...

बालोद के गंगा मइया मंदिर में नवमी पर कराया गया 1300 से ज्यादा कन्याओं को भोजन, इस दौरान एसपी भी रहे मौजूद

0


Last Updated:

Janjgir Champa News: बालोद जिले के प्रसिद्ध गंगा मइया मंदिर में दोपहर में हवन पूजन के बाद एक साथ 1300 से अधिक कन्याओं को यहां भोजन भी करवाया गया. इस दौरान बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत सीईओ …और पढ़ें

X

1350 कन्याओं को कराया गया भोजन 

हाइलाइट्स

  • बालोद के गंगा मइया मंदिर में 1300 से अधिक कन्याओं को भोजन कराया गया
  • एसपी एसआर भगत और अन्य अधिकारी भी भोजन परोसते नजर आए
  • कन्याओं को भोजन के साथ एक-एक स्टील की थाली भी भेंट की गई

जांजगीर चांपा:- नवरात्रि पर्व देशभर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. मातारानी के मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद आदि का भोग लगाने के साथ हवन पूजन भी किया. इसी क्रम में नवमी पर बालोद जिले के प्रसिद्ध गंगा मइया मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दोपहर में हवन पूजन के बाद एक साथ 1300 से अधिक कन्याओं को यहां भोजन भी करवाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में समिति के लोगों के साथ- साथ बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत सीईओ संजय कनौज्जे और बालोद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी सहित मंदिर के ट्रस्टी कन्याओं को भोजन परोसते नजर आए. वहीं सभी कन्याओं को भोजन के साथ एक एक स्टील की थाली भी भेंट की गई.

नगर पालिका अध्यक्ष ने दी जानकारी
नगर पालिका अध्यक्ष और मंदिर समिति की सदस्य प्रतिभा चौधरी ने बताया, कि गंगा मइया मंदिर जो, कि जिले का सबसे बड़ा आस्था के केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां तालाब से निकली मातारानी की चमत्कारी मूर्ति के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, जिसके कारण यहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं यहां श्रद्धालुओं के लिए मातारानी के दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है. दर्शन करने के लिए यहां लोग दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचते हैं.

नवरात्रि में 1001 कन्याओं को कराया जाता है भोजन
प्रतिभा चौधरी ने आगे बताया, कि दोनों नवरात्रि में 1001 कन्याओं को भोजन कराया जाता है. इस बार भी गंगा मइया मंदिर परिसर में कन्या भोजन का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार कन्याओं की संख्या और अधिक बढ़ गई. इस बार लगभग 1350 कन्याओं को एक साथ कन्या भोजन मंदिर समिति द्वारा कराया गया है और एक- एक थाली भेंट स्वरुप दी गई है तथा आशीर्वाद लिया है.

homedharm

बालोद के गंगा मइया मंदिर में नवमी पर कराया गया 1300 से ज्यादा कन्याओं को भोजन

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version