Home Dharma भरे पांडाल में 18 साल की लड़की ने ल‍िया ‘मामा’ का नाम,...

भरे पांडाल में 18 साल की लड़की ने ल‍िया ‘मामा’ का नाम, मां ने छीना माइक तो भड़के अनिरुद्धाचार्य, और फिर

0


Aniruddhacharya Ji Maharaj Viral Video: वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपने प्रवचनों के लि‍ए काफी प्रस‍िद्ध हैं. उनके पास हजारों भक्‍तों की भीड़ आती है और वह अपने द‍िलचस्‍प अंदाज में लोगों को उनकी परेशानी का हल देते हैं. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सोशल मीड‍िया पर भी अपने मीम्‍स और अपने वायरल होते क्‍ल‍िप्‍स के चलते काफी फेमस हैं. उन्‍हें अक्‍सर अपने प्रवचनों में काफी मजेदार अंदाज में देखा जाता है. लेकिन हाल ही में जब एक मां-बेटी उनके सामने अपने सवाल लेकर पहुंची तो वह भड़क उठे. शुरुआत में तो वह काफी देर उन्‍हें प्‍यार से समझाते रहे, लेकिन बाद में उनसे रुका ही नहीं गया. इतना ही नहीं, ये दोनों मां-बेटी भी भरे पांडाल में एक-दूसरे से माइक छीनते हुए नजर आईं.

मेरी बेटी मुझे मारती है, गाल‍ियां देती है…
वायरल होते इस वीड‍िया में एक मह‍िला अनिरुद्धाचार्य जी से कहती है कि गुरुजी आप मेरी बेटी को समझाइए. वो इतना कष्‍ट अपने मां-बाप को देती है कि क्‍या बताएं. आप उसे समझाएं. वो कहती है कि भगवान आ जाएगा, तब भी मैं क‍िसी की बात नहीं मानूंगी.’ इसपर गुरुजी कहते हैं कि अपनी बेटी से बात कराओ. फिर इस मह‍िला की बेटी खड़ी होती है और रोते हुए कहती है, ‘मैं बहुत ही बेकार इंसान हूं गुरूजी. अपने माता प‍िता को बहुत तंग करती हूं. पता नहीं महाराज, मेरे मन में मां-बाप के लि‍ए जरा भी धारणा नहीं है.’ इतना सुनते ही मां बेटी से माइक ले लेती है और फिर बेटी की श‍िकायत करने लगती है. वह कहती है, ‘गुरुजी ये हमें इतना मारती है. कम से कम 10 बार हमें मार चुकी है. मेरे 2 बेटे हैं गुरुजी, दोनों मुझे मारते हैं.’ वह बताती है कि उनकी बेटी इतनी गंदी गाली देती है कि वह सुन भी नहीं पातीं.

जैसे ही बेटी ने बताना चाहा सच, मां ने छीना माइक
फ‍िर गुरुजी बेटी से बात करते हैं तो वह बताती है कि वह बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंड है. तो गुरुजी कहते हैं कि इतना पढ़ी-ल‍िखी होकर भी तुम मां-बाप पर कैसे हाथ उठाती हो? इसपर वह लड़की कहती है, ‘मैंने 10वीं तक हाथ नहीं उठाया है महाराज. लेकिन मेरे मामा की लड़की थी..’ ये सुनते ही उस लड़की की मां अपनी बेटी से माइक छीनने लगती है और उसे कुछ भी कहने से रोकती है. मां-बेटी के बीच माइक को लेकर छीना-झपटी शुरू हो जाती है. इस पर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कहते हैं, ‘उसे बोलने दो.’ तब वह लड़की बताती है कि मैंने उसी लड़की को देखकर ये सब करना सीखा कि जब वो लड़की ऐसा करती है तो उसे उसके मां-बाप कुछ नहीं कहते तो मेरे भी कुछ नहीं कहेंगे.

इन दोनों मां-बेटी को अनिरुद्धाचार्य महाराज कहते हैं कि ये तरीका सही नहीं है. फिर वह बेटी से कहते हैं, ‘तुम अब अपने मां-बाप का सम्‍मान करो, पढ़ाई पर ध्‍यान दो. हाथ मत उठाना.’ ये सुनकर वह बेटी अपनी मां से सबके सामने माफी मांगती है. आप भी देखें ये वायरल होता वीड‍ियो.

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की बात करें तो हाल ही में वह र‍िएल‍िटी शो ‘ब‍िग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीम‍ियर पर नजर आए थे. इसके बाद उन्‍हें जमकर ट्रोल क‍िया गया. इस शो में नजर आने के लि‍ए उन्‍होंने माफी भी मांगी थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version