Home Dharma भूलकर भी घर में न लाएं गणेश भगवान की ऐसी मूर्ति, स्थापित...

भूलकर भी घर में न लाएं गणेश भगवान की ऐसी मूर्ति, स्थापित करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

0


अयोध्या: भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए जरूरी है कि आप सही मूर्ति खरीदें. बहुत बार लोग मुहूर्त का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन मूर्ति खरीद लेते हैं . इसी बारे में Bharat.one ने बात की अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से. उन्होंने बताया कि गणपति बप्पा की मूर्ति खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
पंडित बताते हैं कि 7 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 10:51 से लेकर दोपहर 1:21 तक गणपति बप्पा की स्थापना का शुभ मुहूर्त है. यह अवधि काल 2 घंटे 30 मिनट तक रहेगा. इस दौरान चित्र और स्वाति नक्षत्र का भी दुर्लभ सहयोग बन रहा है. साथ ही ब्रह्म योग में पूजन आरंभ का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन मूर्ति की स्थापना करते वक्त कुछ विशेष बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

गणेश भगवान की कैसे प्रतिमा खरीदें?
भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए. भगवान गणेश की मूर्ति सही दिशा अथवा सही विधि से स्थापित करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक भगवान गणेश की प्रतिमा को घर की ईशान कोण अर्थात उत्तर अथवा पूर्व दिशा में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है. भगवान गणेश की बैठी हुई मुद्रा और बाई तरफ झुकी हुई सूंड वाले गणेश जी को सबसे शुभ माना गया है. माना जाता है कि गणपति की ऐसी प्रतिमा घर लाने से सुख और समृद्धि के साथ शांति भी बनी रहती है.

गणेश भगवान की मनपसंद चीज
भगवान गणेश को मोदक बहुत प्रिय होता है. गणेश उत्सव के दौरान मोदक का भोग जरूर लगाना चाहिए. इसके अलावा गणेश जी की सिंदूर के रंग की प्रतिमा घर में लाना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा भगवान गणेश की सफेद रंग की प्रतिमा घर में लाने से खुशहाली बनी रहती है. घर में आत्मविश्वास की वृद्धि भी होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version