Home Dharma इस मंदिर में आज भी आते हैं भगवान हनुमान! वानर बन सुनते...

इस मंदिर में आज भी आते हैं भगवान हनुमान! वानर बन सुनते हैं रामचरितमानस का पाठ, देखें VIDEO

0


विकाश कुमार/चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली स्थल रही है. यहीं एक ऐसा खास मंदिर है, जहां खुद बजरंगबली के रूप में वानर रामचरितमानस का पाठ सुनने आता है. ऐसा होता है तोता मुखी हनुमान मंदिर में. 5 मिनट तक वानर पाठ लगातार सुनता रहता है. वीडियो में आप उसे पाठ सुनते हुए देख भी सकते हैं.

हनुमान पाठ सुनने आता है वानर
चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान मंदिर बहुत खास है. इसी मंदिर में हनुमान जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी को श्री राम जी से मिलवाया था. आज भी इस मंदिर में बजरंग बली अपने भक्तों के पास हनुमान चालीसा या रामचरितमानस का पाठ सुनने वानर के रूप में आते है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस वीडियो में वानर मंदिर के अंदर हनुमान पाठ कर रहे भक्तों के पास बैठकर पाठ सुनते नजर आ रहे हैं. ढेर सारे भक्तों के बीच में वह बैठकर बातें सुनते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह नजारा देख हर कोई अचंभित है और हर कोई इसे हनुमान जी की महिमा बता रहा है. वहीं, वानर के आसपास बैठे लोग खुश दिखाई दे रहे हैं.

मंदिर में पुजारी ने कही ये बात
मंदिर के पुजारी मोहित दास ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वानर सेना तोता मुखी हनुमान मंदिर में चलने वाले पाठ को सुनने के लिए आते हैं. उनका कहना है कि यह वह स्थान है, जहां हनुमान जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी को श्री राम के दर्शन करवाए थे.

5 मिनट तक पाठ सुनते हैं वानर
इस मंदिर में रामचरितमानस का पाठ हमेशा चलता रहता है. मंगलवार और शनिवार को भक्तों की यहां खूब भीड़ लगती है. भक्त हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं. ऐसे में वानर मंगलवार या शनिवार को कभी-कभी अपने भक्तों के पास बैठकर पाठ सुनने के लिए आते हैं. पुजारी का कहना है भक्त इसको बजरंगबली का रूप मानते हैं. उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि वानर सेना अपने भक्तों के पास मिनिमम 5 मिनट तक का समय देते है और उनके बीच में बैठकर भक्तों की बातें भी सुनते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version